कपिल शर्मा, लेकर सुनील ग्रोवर से लेकर बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा तक, कई अन्य टीवी हस्तियों ने गुरुवार (14 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में क्रूर आतंकवादी हमले की निंदा की हैं. इस फिदाईन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए हैं.


एक आतंकी 200 किलो विस्फोटक कार में भरकर सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से टकरा गया. इल हमले में 37 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है और सरकार से करारा जवाब देने की मांग कर रहा है.


टीवी सेलेब्स इस आतंकियों की इस नापाक साजिश के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कड़ी निंदा की है.





























कब और कैसे हुआ हमला


श्रीनगर से पहले अवंतीपुरा के लेथपोरा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 78 बसों में 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. आतंकियों को इस रूट पर जवानों की गाड़ियों के मूवमेंट की जानकारी पहले से थी और उसी का फायदा उठाते हुए बड़े आंतंकी हमले को अंजाम दिया गया. एक आतंकी विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सीआरपीएफ की एक बस से टकरा गया और फिर बहरा कर देने वाला धमाका हुआ.  जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया उसमें कुल 42 जवान सवार थे. सीआरपीएफ की तरफ से जानकारी के मुताबिक इस हमले में 39 जवान शहीद हुए हैं.


Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले में 39 जवान शहीद, घटनास्थल से आईं दिल दहला देने वाली तस्वीरें


हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है और इस कारयराना हरकत के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जवानों के खून की एक-एक बूंद का बदला आतंकियों से लिया जाएगा. हमले पर गृह मंत्रालय ने पीएमओ को रिपोर्ट सौंप दी है, इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से मसूद अजहर ने ये हमला करवाया है.


हमले पर क्या बोले प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को आतंकवादियों की घृणित कार्रवाई बताया है और कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घृणित है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायल जल्दी ठीक हों.'


VIDEO: क्या लगातार सर्जिकल स्ट्राइक न करके भारत ने गलती की ?