पुलवामा हमला: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने दी सीआरपीएफ के जवानों को दी श्रद्धांजलि
हर कोई शहीदों को सम्मान देने की पूरी कोशिश कर रहा है. जबकि कई ऐसे भी हैं जिन्होंने रुपयों से शहीद के परिवारवालों को सहायता करना चाहता है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो शहीदों के बच्चों की पढ़ाई को स्पॉन्सर करने की मंशा जता रहे हैं.
14 फरवरी को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से किए गए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी. 350 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक भरी एक कार सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही एक बस से टक्कर मार दी. एक मुठभेड़ में हमले के पीछे के मास्टरमाइंड को सुरक्षाकर्मियों ने मार दिया. बी-टाइन के सितारे शहीद सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में सब टीवी के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार ने अपने-अपने तरीके से थे शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. शो के सदस्यों ने सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए मोमबत्तियां जलाईं और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
हर कोई शहीदों को सम्मान देने की पूरी कोशिश कर रहा है. जबकि कई ऐसे भी हैं जिन्होंने रुपयों से शहीद के परिवारवालों को सहायता करना चाहता है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो शहीदों के बच्चों की पढ़ाई को स्पॉन्सर करने की मंशा जता रहे हैं.#SuperExclusive#TRIBUTE#TarakMehtaKaOoltahChashma team pays tribute to the soldiers martyred in the the #PulwamaAttack@GossipsTv @TMKOC_NTF pic.twitter.com/qgS3mjZb1T
— TV Serials Gossips 💕💞😉🙄📺🎬📽️❤️❤️ (@GossipsTv) February 19, 2019
इस बीच एक अन्य शो यानी 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. आर्ट ऑफ़ लिविंग इवेंट के दौरान कॉमेडियन की तरफ से यह बयान दिया गया था कि सिद्धू पर प्रतिबंध लगाना इस बड़े मुद्दे का समाधान नहीं है. कपिल को सिद्धू का समर्थन करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. तभी से बॉयकॉट कपिल शर्मा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और यही नहीं, फैंस ने सलमान खान से इसके लिए कपिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
पुलवामा हमले के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि हमलों के पीछे उन लोगों को जवाब दिया जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीएम की बातों को दोहराया और आश्वासन दिया कि अपराधियों को उचित जवाब दिया जाएगा.