नई दिल्ली: जब से एकता कपूर की वेब सीरीज एल्ट बालाजी के शो 'पंचबीट' का पोस्टर रिलीज हुआ है लोग इस बात का कयास लगाने लगे हैं ये वेब सीरीज फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर' से प्रेरित होगी. पोस्टर में फैशनेबल स्टूडेंट्स का जो लुक है वह बहुत हद तक इस सीरीज को करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से जोड़ता है. मगर पंचबीट करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से प्रेरित नहीं है, इस बात का खुलासा खुद एकता कपूर ने ट्विटर पर किया है.


इस सिलसिले में ट्वीट करते हुए एकता ने करण जौहर को खिला, ''माना आप 'कुछ कुछ होता है' से इस विधा के पिता हैं लेकिन 'पंचबीच', 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर' से प्रेरित नहीं है.''



एकता की इस ट्वीट के जावाब में करण जौहर ने ट्वीट किया, '''पंचबीट' के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं. पंचबीट में सभी काफी कूल नजर आ रहे हैं. पोस्टर में नजर आ रहा स्कूल काफी अच्छा नजर आ रहा है. मैं इस सीरीज को एक्सक्लूसिव तौर पर देखने की इच्छा रखता हूं.''

आपको बता दें कि सीरियल 'कैसी है यारियां' से प्रसिद्धि विकास गुप्ता इस शो के साथ डायरेक्शन की दुनिया में वापस लौट रहे हैं. जबकि हर्शिता गौर अपने रोल कथक से काफी उत्साहित नजर आ रही हैं.





इस सीरीज में प्रियांक शर्मा बॉक्सिंग चैंपियन के किरदार में नजर आने वाले हैं. पोस्टर में नजर आ रही खुशी जोशी इस सीरीज में 'पद्मिनी' के किरदार में नजर आने वाली हैं. पोस्टर में उनका लुक बेहद फैशनेबल नजर आ रहा है. इस सीरीज में केवल खुशी ही नहीं हैं जो अपनी बोल्डनेस से स्क्रीन का टेंपरेचर बढ़ाती नजर आएंगी, बल्कि खुशी की तरह इस सीरीज में कई नामी चेहरे भी नजर आने वाले हैं.


बता दें कि पंचबीट की भी शूटिंग देहरादून में ही हुई हैं. जहां करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर शूट की गई थी.