'तितलिया वरगा' सॉन्ग फेम पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है, पैनिक अटैक की वजह से बिग बॉस के घर को छोड़ने का फैसला लेने के बाद अफसाना ने एक बार फिर शो में वापसी का फैसला लिया है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक अफसाना जल्द ही बिग बॉस के साथियों को ज्वाइन कर लेंगी.


अफसाना खान ने लिया शो में वापसी का फैसला


इससे पहले अफसाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग छोड़ने का एलान कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था. उन्होंने कहा थी कि अब वो बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं रहेंगी क्योंकि होटल के कमरे में उन्हें पैनिक अटैक आया है, जिसके बाद वो ये फैसला ले रही हैं. लेकिन अब खबर ये हैं कि अफसाना शो का हिस्सा होंगी. बिग बॉस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि "ये बात सच है कि अफसाना खान को पैनिक अटैक आया था जिसके बाद मेडिकल कारणों के वजह से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर होने पड़ा, जिसके बाद शो के मेकर्स की ओर से नए कंटेस्टेंट की तलाश भी शुरू हो गई थी. हालांकि शो से एक दिन बाहर रहने के बाद उन्होंने एक बार फिर इस चैलेंज को लेने का फैसला किया है. हमें इस बात की खुशी है कि वो एक बार फिर से इस शो का हिस्सा होंगी."



जंगल थीम पर आधारित होगा शो


सलमान खान का शो बिग बॉस 15वां सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो की थीम जंगल हैं. जिसमें कंटेस्टेंट को काफी मुश्किलों का सामना करते देखा जाएगा. बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट एक-दो दिन में घर में प्रवेश करेंगे. इस बार शो में करण कुन्द्रा, डोनल बिष्ट, विधि पांड्या, साहिल श्रॉफ, प्रतीक सहजपाल, सिंबा नागपाल, अकासा सिंह, उमर रियाज और तेजस्वी प्रकाश जैसे सेलेब्रिटी हिस्सा ले रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Lip Job: रकुल प्रीत सिंह की बिगड़ी लिप सर्जरी, शर्मीला चेहरा नहीं आ रहा है पहचान में भी 


कजिन Inaaya Khemu की बर्थडे पर Kareena Kapoor के लाडले ने की खूब मस्ती, Taimur और Ibrahim Ali ने बनवाया एक जैसा टैटू