Pushpa 2 The Rule OTT Release: ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2'? मेकर्स ने कर दिया खुलासा
Pushpa 2 The Rule OTT Release:‘पुष्पा 2: द रूल’ के जनवरी में ओटीटी पर रिलीज होने के रूमर्स फैले हुए हैं. वहीं मेकर्स ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब आएगी?
Pushpa 2 The Rule OTT Release Date: 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज का दिन है ये एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है तो वहीं रूमर्स फैले हुए हैं कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को फैली अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
क्या जनवरी में OTT पर रिलीज हो रही है ‘पुष्पा 2: द रूल’?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है. वहीं इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जनवरी 2025 को रिलीज किए जाने के रूमर्स फैले हुए हैं. हालांकि, मेकर्स ने अब साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं है. हाल ही में, पुष्पा 2: द रूल के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवीज़ ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया फिल्म थिएट्रिकरल रिलीज के 56 दिनों तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी.
निर्माताओं ने पोस्ट में लिखा है, “पुष्पा 2: द रूल की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं. इस सबसे बड़े हॉलिडे सीज़न में केवल बड़े स्क्रीन पर सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 को एंजॉय करें. यह 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी पर नहीं होगी! यह वाइल्ड फायर पुष्पा केवल थिएटर्स वर्ल्डवाइड में है.”
There are rumours floating around about the OTT release of #Pushpa2TheRule
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 20, 2024
Enjoy the Biggest Film #Pushpa2 only on the Big Screens in this Biggest Holiday Season ❤️
It won't be on any OTT before 56 days!
It's #WildFirePushpa only in Theatres Worldwide 🔥
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म रिलीज के 16 दिनों में भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1500 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. अब ये फिल्म भारत में देश की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ स्टार कास्ट
सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज़ की अगली कड़ी है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.