Arjun BijlaniHealth Update: सर्जरी के बाद अर्जुन बिजलानी हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, तस्वीरें शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
Arjun Bijlani Health Update: अर्जुन बिजलानी की हाल ही में अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है. वहीं अब एक्टर को अस्पतास से डिस्चार्ज मिल गया है. इस बीच एक्टर ने अपने घर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं .
![Arjun BijlaniHealth Update: सर्जरी के बाद अर्जुन बिजलानी हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, तस्वीरें शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट Pyar Ka Pehla Adhyaya Shiv Shakti actor Arjun Bijlani shares health update after appendicitis surgery Arjun BijlaniHealth Update: सर्जरी के बाद अर्जुन बिजलानी हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, तस्वीरें शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/e2a707b997f8842f15728d9b6be0fca21710208605908895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Bijlani Health Update : टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की हाल ही में तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर के पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी, जिसकी वजह से उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया है. वहीं, अब एक्टर को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है और वो अपने घर पहुंच गए हैं. इस बीच एक्टर ने अपने फैंस को अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया है.
एक्टर ने अपने घर से शेयर की तस्वीरें
अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर से दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में अर्जुन अपने घर की बालकनी में बैठे बाहर के नजारे लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे कुर्सी पर बैठे आराम फरमा रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- अब मैं घर पर हूं. अपने कॉर्नर में रिकवर हो रहा हूं. इन तस्वीरें को देख ऐसा लग रहा है कि एक्टर अब पहले से काफी बेहतर हैं.
View this post on Instagram
अर्जुन को ठीक देख फैंस हुए खुश
अर्जन के फैंस भी उन्हें ठीक देख काफी खुश हैं. वो अर्जुन की इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- आपको घर पर देखकर अच्छा लग रहा है. आराम करो...खूब चिल करे...नेहा को तंग करो. अपना खाली टाइम एंजॉय करों. एक और फेन पेज ने कमेंट कर लिखा है- आपको घर पर वापस देख कर बहुत खुश हूं. उम्मीद करता हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगे. एक और ने कमेंट किया- आपको घर पर देख कर खुश हूं. उम्मीद है कि आप अच्छा महसूस कर रहे होंगे. वहीं, बाकी यूजर्स भी अर्जुन की ठीक देख काफी खुश हैं और उनके पूरी तरह ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
8 मार्च को भर्ती हुए थे अर्जुन बिजलानी
बता दें कि अर्जुन बिजलानी को 8 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 9 मार्च को एक्टर की अपेंडिक्स की सर्जरी हुई थी. एक्टर की पत्नी नेहा ने सर्जरी के बाद अस्पताल से उनकी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को उनका हेल्थ अपडेट दिया था. वहीं सर्जरी के 2 दिन बाद एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अब अर्जुन अपने घर आकर काफी खुश हैं और पूरी तरह से आराम कर रहे हैं. एक्टर ने अपने शूट से भी ब्रेक ले लिया है.
यह भी पढ़ें: Dhirajlal Shah Passed Away: फिल्म मेकर धीरजलाल शाह का निधन, सनी देओल की फिल्म 'हीरो' का किया था निर्माण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)