Kanan Malhotra Divorce: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और टूटना आम बात है. अक्सर सेलेब्स के ब्रेकअप या तलाक की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला ने पति जोरावर से तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं अब ‘रब से सोहना इश्क’ और 'राधाकृष्ण' जैसे टीवी शो से फेमस हुए एक्टर कानन ए मल्होत्रा के तलाक की खबरें आ रही हैं.
कानन ने 2014 में दिल्ली की इंटीरियर डिजाइनर आकांक्षा ढींगरा से अरेंज मैरिज की थी. पांच साल से कानन और आकांक्षा अलग रह रहे थे और इस साल मई में इनका तलाक हो गया था. वहीं अब एक इंटरव्यू में कानन ने अपने तलाक पर बात की है.
कानन ने अपने तलाक पर की बात
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कानन ने कहा, “हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. कुछ प्रॉब्लम्स थीं. कोई झगड़ा नहीं था लेकिन हम एक ही पेज पर नहीं थे. हमने उस रिश्ते को आगे बढ़ाने की बजाय, जो काम नहीं कर रहा था, अलग होने और आगे बढ़ने का फैसला किया. तलाक तो अभी तीन-चार महीने पहले हुआ है.”
37 साल के एक्टर ने अपने तलाक की वजह का खुलासा करते हुए कहा, “मैं इस चीज़ से बहुत परेशान था. कोई भी इसलिए शादी नहीं करता क्योंकि वह तलाक लेना चाहता है. शादी एक निजी चीज़ है और कोई भी अलग होने के लिए ऐसा नहीं करता. मैं बहुत परेशान था और कुछ महीनों तक डिप्रेशन में था. कानन ने ये नहीं बताया कि आखिर किस वजह से उनके और उनकी पत्नी के बीच तलाक हुआ. उन्होंने बस इतना कहा, "यह अतीत और खत्म हो चुका है."
कानन और आकांक्षा तलाक के बाद भी फ्रेंड बने हुए हैं
तलाक होने में इतना समय क्यों लगा इस पर कानन ने खुलाया किया, “कुछ चीजें थीं, एक अदालती मामला था, इसलिए यह एक प्रोसेस था. इसमें परिवार शामिल थे. यहां तक कि उन्होंने हमारे फैसले का सम्मान भी किया. हमने इसे म्यूचुअल और पॉजिटिव नोट पर खत्म किया. इसीलिए इसमें समय लगा.”कानन ने यह भी कहा कि वह और आकांक्षा सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं.उन्होंने कहा, “हम एक दूसरे से बात करते हैं. हम दुश्मन नहीं हैं. मैं इससे उबर चुका हूं और खुशी-खुशी काम कर रहा हूं.''
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव को मिला बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को किया डेडिकेट