Radhika Madan Struggle: राधिका मदान (Radhika Madan) ने टीवी पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद फिल्मों की तरफ रुख कर लिया. राधिका ने छोटे पर्दे पर मेरी आशिकी तुम से ही डेब्यू किया था. राधिका का ये शो काफी पसंद किया गया था, हालांकि टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर पाना राधिका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. राधिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि लोगों ने उन्हें एक निश्चित शेप और साइज में आने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं बल्कि राधिका को सर्जरी तक की भी सलाह दे दी गई थी. अपने स्ट्रगल के बारे में राधिका (Radhika) ने इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपनी दुनिया में एक बच्चे के तौर पर जो चीजें कर रही थी, तो बहुत खुश थी.


मैं किसी रानी से बिल्कुल भी कम नहीं थी, बहुत ज्यादा शरारती थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कभी-कभी तो वो मजाक में टायर तक पंचर कर दिया करती थीं. राधिका ने कहा कि उनकी यूनिब्रो थी, ऐसे में लड़कों का ध्यान उन पर बहुत ही मुश्किल से जाया करता था. हालांकि,  उन्हें इस बात कि बिल्कुल भी फिक्र नहीं थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि वो बेहद खूबसूरत हैं. राधिका ने ये भी कहा कि जब लोग उनसे पूछते कि बड़ी होकर क्या करना चाहोगी, तो वो हमेशा यही कहती थीं- शादी. एक्ट्रेस को तामझाम पहले से ही काफी पसंद था, फिर धीरे-धीरे डांस का शौक भी पैदा हो गया. राधिका के पैरेंट्स भी काफी सपोर्टिव थे, महज 17 साल की उम्र में राधिका ने एक शो के लिए ऑडिशन दिया.


न सोने की वजह से राधिका का बढ़ गया था वजन


एक्ट्रेस का कहना था कि ऑडिशन देने के तीन दिन बाद ही वो मुंबई पहुंच गई थीं शो की शूटिंग के लिए, जो बहुत ज्यादा कठिन था. राधिका को इस दौरान सोने का समय बहुत कम ही मिला करता था, इसी वजह से उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. राधिका (Radhika) ने आगे कहा कि उसके बाद उन्होंने अफवाह सुनी कि उन्हें रिप्लेस किया जाने वाला है, जिसकी वजह से उन्हें और कुछ नया करने की प्रेरणा मिली. इस दौरान राधिका ने वर्कआउट करना शुरू कर दिया. राधिका ने आगे बताया कि उन्हें कई टीवी शोज के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने खुद से कहा कि अभी 19 साल की हो तुम और अभी से अगर आराम चुनोगी तो फंस जाओगी. ऐसे में राधिका ने टीवी छोड़ फिल्मों की तरफ रुख करना ठीक समझा.


ये भी पढ़ें:- नाना बनने पर Anil Kapoor ने मारा अपनी फिल्‍म 'दिल धड़कने दो' का ये डायलॉग


राधिका ने नहीं मानी हार


राधिका (Radhika) को इस दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने एक निश्चित शेप में आने की बात कही, साथ ही सर्जरी की सलाह तक दे दी. लेकिन राधिका ने हमेशा यही सोचा मैं खुद को बहुत अच्छी लगती हूं, कौन लोग हैं ये जो मुझे बताते हैं सुंदर नहीं हूं मैं? इस दौरान राधिका को डेढ़ साल तक काम नहीं मिला था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, राधिका ने ऑडिशन को खूब एंजॉय किया. जल्द ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन की और उसके बाद उन्हें दूसरा प्रोजेक्ट भी मिल गया.


ये भी पढ़ें:- Kartik Aaryan की फिल्म 'आशिकी 3' से जेनिफर विंगेट की डेब्यू पर अनुराग बसु ने तोड़ी चुप्पी, कही ये ये बात..