Raghav Juyal किसे कर रहे हैं डेट? Slow Motion किंग का नाम कैसे पड़ा कॉकरोच?
Raghav Juyal Birthday: राघव जुयाल ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. राघव 10 जुलाई यानी आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'कॉकरोच' बनकर राघव फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
![Raghav Juyal किसे कर रहे हैं डेट? Slow Motion किंग का नाम कैसे पड़ा कॉकरोच? Raghav Juyal Birthday slow motion dance king Rumor has it secretly dating shehnaaz gill know about career films lifestyle Raghav Juyal किसे कर रहे हैं डेट? Slow Motion किंग का नाम कैसे पड़ा कॉकरोच?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/55dc107d91c0f992251bced9b973ff5e1720594785225618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raghav Juyal Love Life: डांस की दुनिया में 'कॉकरोच' बनकर फैंस के दिलों पर राज करने वाले राघव जुयाल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 10 जुलाई 1991 के दिन देहरादून में जन्मे राघव जुयाल इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए मशहूर हैं. राघव ने डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 3' में अपने स्लो मोशन से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. जब स्टेज पर आते ही राघव ने अपना स्लो मोशन दिखाया तो हर कोई उनका ये टैलेंट देखता ही रह गया.
यूं स्लो मोशन के किंग बने 'कॉकरोच'
आज राघव जुयाल ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. राघव जुयाल 10 जुलाई यानी आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि स्लो मोशन किंग का नाम कॉकरोच कैसे पड़ा. बता दें कि राघव एक बार मगरमच्छ का कोई एक प्रोग्राम देख रहे थे, उस टाइम पर प्रोग्राम को देखते हुए उन पर एक कॉकरोच आकर गिर गया. इसके बाद उनका नाम 'कॉकरोच' पड़ गया था. वहीं रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 3' में भी राघव को हर कोई 'कॉकरोच' के नाम से ही बुलाता था.
View this post on Instagram
राघव जुयाल किसे कर रहे हैं डेट?
राघव जुयाल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. राघव जुयाल अब डांसर के साथ-साथ एक एक्टर भी बन चुके हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस शहनाज गिल भी नजर आई थी. हालांकि फिल्म के साथ-साथ राघव और शहनाज को लेकर भी कई अफवाह उड़ी थी कि दोनों कुछ महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के अनुसार शहनाज और राघव अपने रिश्ते को सीक्रेटली ही रखना चाहते हैं.
View this post on Instagram
रूमर्ड कपल इस बात का भी खास ख्याल रखते हैं कि वो किसी जगह पर साथ में स्पॉट ना हो. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस बात का पता तभी चल पाएगा जब राघव या शहनाज इसपर कोई रिएक्शन देंगे. बता दें कि राघव जुयाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं. उनके पिता दीपक जुयाल वकील हैं, जबकि मां का नाम अलका बख्शी हैं. राघव के पिता गढ़वाली हैं, जबकि मां पंजाब से ताल्लुक रखती हैं. राघव इन दिनों अपनी फिल्म 'किल' से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पहले सीरियल के लिए हर दिन 5 हजार कमाती थी ये एक्ट्रेस, आज करोड़ो में है नेटवर्थ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)