Mithun Chakraborty Gave Raghav Juyal Second Chance: मेहनत और किस्मत जब मिल जाती है तो अनोखे चमत्कार होते हैं ऐसा ही कुछ हुआ था देहरादून के राघव जुयाल के साथ. राघव जुयाल ने शुरुआत एक रिएलिटी शो से की और आज वह सलमान खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. जी हां, राघव जुयाल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में हैं. ऐसे में कई लोग उन्हें बहुत लकी मान रहे होंगे. लेकिन आपको बता दें, कि छोटे से शहर से आने वाले राघव जुयाल का सफर इतना आसान नहीं रहा है. छोटी सी जगह से निकल कर बड़े मंच पर कदम रखने की हिम्मत दिखाई है. फिर इस दौरान उन्होंने कई रिजेक्शन झेले हैं, तब जाकर आज वह सलमान खान के साथ खड़े हैं. 


डीआईडी डांस रिएलिटी शो से चमकी किस्मत


साल 2013 में राघव जुयाल ने डांस इंडिया डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लेने का फैसला लिया. उस वक्त डीआईडी शो का सीजन 3 शुरू होने वाला था. राघव जब डीआईडी के ऑडिशन्स पर पहुंचे तो उन्होंने अपना यूनिक स्टाइल डांस दिखा कर सबको चौंका दिया था. राघव का स्लो मो डांस जजेज को बहुत पसंद आया था. उनके इस डांस से उस वक्त गीता कपूर बहुत इंप्रेस हुई थीं. ऐसे में गीता मां ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी. सब उस वक्त हैरान रह गए थे जब राघव ने बताया था कि वह प्रोफेशनल डांसर नहीं हैं, न हीं उन्होंने कभी डांस सीखा है. 






मिथुन चक्रवर्ती ने दिया था दूसरा मौका


अब राघव की असली परीक्षा थी, उन्हें इस मंच पर डांस के बड़े से बड़े धुरंदर मिले. वहीं राघव इन सबके बीच अपनी प्योरिटी और यूनिक डांस की वजह से डटे रहे. लेकिन एक समय के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. लेकिन राघव को ये जरा भी मंजूर नहीं था. ऐसे में उन्होंने कोशिश नहीं छोड़ी और एक बार फिर से उन्होंने शो पर दस्तक दी. ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती थे जिन्होंने उन्हें शो पर दूसरा मौका दिया. उसके बाद राघव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इतनी मेहनत की कि वे इस शो के सेकेंड रनरअप बने. 


DID के बाद गुम नहीं हुए थे राघव जुयाल, किया ढेर सारा काम


शो खत्म होने के बाद उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर और होस्ट के तौर पर काम करना शुरूकिया. राघव मल्टीटैलेंटेड हैं ऐसे में उन्हें जिस क्षेत्र में काम मिला उन्होंने खुद को उसी जगह पर ढाल लिया. ऐसे में वे लोगों के बीच लगातार अपनी मौजूदगी बनाए रखने में कामयाब रहे. धीरे-धीरे वे पॉपुलर हो गए और उन्हें लोगों के बीच खास पहचान मिल गई. कोरियोग्राफर के तौर पर उन्होंने 'डांस के सुपरकिड्स' और 'डांस इंडिया डांस' लिटिल मास्टर 2 में हिस्सा लिया. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम को सशक्त बनाया और शो के विनर रहे.


राघव ने कई फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने 'सोनाली केबल' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिर राघव ने एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर की. वहीं उनकी एक और फिल्म आई-बहुत हुआ सम्मान. अब वे साल की मोस्ट अवेटेड सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें : KKK 13: प्रियंका चहर के बाद इस एक्टर ने भी खतरों के खिलाड़ी 13 को किया ना, मिल रही थी तगड़ी फीस