Ragini MMS Returns 2 का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार लगा बोल्डनेस का जबर्दस्त तड़का
ट्रेलर की शुरुआत में चंद यंग कपल्स का ग्रूप विला में शामिल होता है, मगर ये कपल्स कुछ ऐसा करते हैं, जिसकी वजह से विला में पहले से ही मौजदू चुड़ैल जाग जाती है. और वह चुड़ैल एक-एक कर के उनकी एक्टिविटी के मुताबिक अपना बदला लेती है.
![Ragini MMS Returns 2 का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार लगा बोल्डनेस का जबर्दस्त तड़का Ragini MMS Returns 2's creepy trailer released, this time a great deal of boldness Ragini MMS Returns 2 का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार लगा बोल्डनेस का जबर्दस्त तड़का](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/13190510/ragi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑल्ट बालाजी ने सोशल मीडिया पर गुरुवार, 12 दिसंबर को अपनी मचअवेटेड सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2' का ऑफीशियल ट्रेलर लॉन्च किया है. रियल लाइफ कपल वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल नए सीज़न में नजर आने वाले हैं. सीरीज में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी भी एक अहम भूमिका में हैं.
यहां देखें ऑल्ट बालाजी की रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 का ऑफीशियल ट्रेलर:
ट्रेलर की बात करें तो इस ट्रेलर के दो पहलू नजर आते हैं. एक तरफ ट्रेलर में चंद इंटिमेट सीन्स दिखाए गए हैं और इन सीन्स का सीरीज की कहानी से सीधे-सीझे लिंक रहता है. इस ट्रेलर में एक विला की कहानी को बताने की कोशिश की गई है जो हॉन्टेड है.
ट्रेलर की शुरुआत में चंद यंग कपल्स का ग्रूप विला में शामिल होता है, मगर ये कपल्स कुछ ऐसा करते हैं, जिसकी वजह से विला में पहले से ही मौजदू चुड़ैल जाग जाती है. और वह चुड़ैल एक-एक कर के उनकी एक्टिविटी के मुताबिक अपना बदला लेती है.
हाल ही में मीडिया से बातचीत में, निर्माता एकता कपूर ने आने वाली सीरीज के बारे में जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सीरीज का उद्देश्य रियल लाइफ कपल वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की सिजलिंग केमिस्ट्री को से दर्शकों को रू-ब-रू कराना है, जो सीरीज में लीड भूमिका में हैं.
उन्होंने आगे कहा कि रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 में इस तरह की भूमिका निभाने के लिए वह सनी लियोनी की ऋणी हैं. सनी लियोन की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि यह सीरीज 18 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी.
यहां पढे़ें
बिग बॉस 13: शेफाली बग्गा और विशाल के बीच बर्तन धोने के लेकर हुई लड़ाई
बिग बॉस 13: क्या सिद्धार्थ शुक्ला को सीक्रेट रूम से किया गया है अस्पताल में भर्ती?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)