Rahil Azam Birthday: 'आशिकी' करके हर दिल में अपनी जगह बना चुके हैं राहिल, इंजीनियरिंग छोड़कर पकड़ी थी एक्टिंग की राह
Rahil Azam: वह छोटे पर्दे के बेहतरीन कलाकार हैं और अपनी अदाकारी से हर किसी को कायल करने में माहिर हैं. बात हो रही है राहिल आजम की, जिनका आज बर्थडे है.
![Rahil Azam Birthday: 'आशिकी' करके हर दिल में अपनी जगह बना चुके हैं राहिल, इंजीनियरिंग छोड़कर पकड़ी थी एक्टिंग की राह Rahil Azam Birthday Special TV actor career serials films web series awards lifestyle education software engineer unknown facts Rahil Azam Birthday: 'आशिकी' करके हर दिल में अपनी जगह बना चुके हैं राहिल, इंजीनियरिंग छोड़कर पकड़ी थी एक्टिंग की राह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/129ce89460e32de386b7087fa60d14ca1695634872309656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahil Azam Unknown Facts: छोटे पर्दे के बेहतरीन कलाकारों का जिक्र हो तो राहिल आजम का नाम जरूर लिया जाता है. 25 सितंबर 1981 के दिन बेंगलुरु में जन्मे राहिल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने वह मुकाम हासिल किया, जिसके लिए कई सितारे तरसते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राहिल की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
इंजीनियर बनना चाहते थे राहिल आजम
बता दें कि राहिल आजम की शुरुआत पढ़ाई-लिखाई क्लारेंस हाई स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स किया. साल 1999 के दौरान राहिल इंजीनियरिंग में बेहतर जॉब तलाशने के मकसद से मुंबई आए थे. यहां उन्होंने तीन महीने की एक्टिंग क्लासेज कीं और उसके बाद सबकुछ बदल गया.
इंजीनियरिंग छोड़ थामा एक्टिंग का साथ
राहिल आजम ने अपना करियर बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही शुरू किया था. हालांकि, जब उन्होंने मुंबई में कदम रखा तो वह मॉडलिंग करने लगे. इसके बाद साल 2001 के दौरान उन्होंने एक टुकड़ा चांद का सीरियल से छोटे पर्दे की ओर पहला कदम बढ़ा दिया. इसके बाद वह हॉरर शो श्श्श्श कोई है के कई एपिसोड में नजर आए. वहीं, उन्होंने हॉरर शो अचानक 37 साल बाद में भी काम किया.
इन सीरियल्स से मिली शोहरत
कई हॉरर सीरियल में काम करने के बाद राहिल आजम को टीवी शो भाभी में काम करने का मौका मिला. इसके बाद वह हातिम, ये मेरी लाइफ है, सीआईडी, सारथी, रेशम दांख, बेटियां अपनी या पराया धन समेत तमाम शो में नजर आए. अगर शोहरत की बात करें तो टीवी सीरियल मुक्ति बंधन, महा कुंभ, हिटलर दीदी, तू आशिकी आदि में काम करके वह घर-घर में मशहूर हो गए.
नेगेटिव किरदार भी निभा चुके राहिल
छोटे पर्दे पर राहिल अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर भी लोगों के दिल जीते. वह टीवी सीरियल महा कुंभ: एक रहस्य, एक कहानी में नेगेटिव भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने टीवी शो फना में भी नेगेटिव भूमिका निभाई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)