Rahul Mahajan on Separation Rumours With Wife: राहुल महाजन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल महाजन और उनकी पत्नी नतालिया इलिना के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों तलाक लेने जा रहे हैं.
अब राहुल ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, उन्होंने नतालिया के साथ सेपरेशन की खबर को न स्वीकार किया है और न ही नकारा है.
बता दें कि राहुल की नतालिया के साथ शादी 2018 में हुई थी. ये उनकी तीसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली के साथ हुई थी.
बॉम्ब टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा,'राहुल और नतालिया ने 2022 में तलाक के लिए फाइल किया था. शुरुआत से ही दोनों के बीच में कम्पैटिबिलिटी ईश्यूज थे. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश की. लेकिन पिछले साल दोनों अलग हो गए और तलाक के लिए फाइल किया. पत्नी के साथ सेपरेशन के बाद राहुल शॉक्ड में थे. अब वो ठीक हैं और अपनी लाइफ में फोकस कर रहे हैं. पिछले साल उनकी हालत ठीक नहीं थी. अब वो फिर प्यार की उम्मीद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात न करने का डिसिजन लिया है.'
लेकिन जब राहुल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रखना चाहता हूं. मैं किसी भी चीज पर कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहता. मेरी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है मैं उसके बारे में किसी के साथ भी डिस्कस नहीं करना चाहता, यहां तक की अपने दोस्तों के साथ भी नहीं.'
मालूम हो कि राहुल पत्नी नतालिया के साथ शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आए थे. इस शो में दोनों को काफी पसंद किया गया था.