Rahul Vaidya-Disha Parmar की बेटी की पहली फोटो आई सामने, दादा-दादी और बुआ ने यूं लुटाया प्यार
Disha Parmar Baby Girl: हाल ही में राहुल वैद्य के मम्मी-पापा और बहन ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह दिशा और राहुल की बेटी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
![Rahul Vaidya-Disha Parmar की बेटी की पहली फोटो आई सामने, दादा-दादी और बुआ ने यूं लुटाया प्यार rahul vaidya and disha parmar baby girl First photo grandparents and aunt showered their love Rahul Vaidya-Disha Parmar की बेटी की पहली फोटो आई सामने, दादा-दादी और बुआ ने यूं लुटाया प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/59a4b4ae0808ed1357ee9ec5fd87fd001695548762091618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Vaidya-Disha Parmar Baby: 'बड़े अच्छे लगते हैं एक्ट्रेस दिशा परमार ने बुधवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. इसके बाद से ही हर कोई राहुल वैद्य और दिशा परमार की नन्ही परी की फोटो देखने के लिए एक्साइटेड है. हाल ही में राहुल वैद्य के मम्मी-पापा और बहन ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह दिशा और राहुल की बेटी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
नन्ही परी की बुआ ने अपनी क्यूट भतीजी की पहली झलक शेयर की है. फोटो में बेबी गर्ल की दादी उसे गोद में खिला रही हैं, साथ में उसके दादा और बुआ भी उस पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि इस फोटो में भी दिशा और राहुल की बेटी का चेहरा नहीं दिख सका है, क्योंकि उसका चेहरा रेड हार्ट और किस की इमोजी से छिपाया हुआ है. इस प्यारी सी फोटो को शेयर करते हुए नन्ही परी की बुआ ने लिखा- 'आप सभी के आशीर्वाद और ढेर सारे प्यार के लिए थैंक्स'.
दिशा परमार शनिवार को हुई थी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
इससे पहले अपने बर्थडे के मौके पर राहुल नन्ही परी के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए थे. सिंगर ने कहा था कि उन्हें अपने बर्थडे पर बड़ा गिफ्ट मिला है और वे अपने घर अपनी नन्ही परी को हॉस्पिटल से पत्नी दिशा संग डिस्चार्ज कराकर घर लेकर जा रहे हैं.
राहुल वैद्य ने कहा था कि 'गणेश चतुर्थी में हमारे घर लक्ष्मी आई है. बर्थडे के दिन मेरी बच्ची और वाइफ घर आ रहे हैं. इससे अच्छा शायद ही बर्थडे गिफ्ट शायद ही किसी को दुनिया में मिल सकता है. भगवान को भी मैं धन्यवाद देता हूं'.
यह भी पढ़ें: 'पिछले 2 महीनों के अंदर मां-पिता को खो दिया', The Kapil Sharma Show के इस एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)