Rahul Vaidya Baby: 20 सितंबर को दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्ट की. घर में लक्ष्मी आने के बाद से कपल सोशल मीडिया पर फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर करता रहता है. हाल ही में राहुल वैद्य एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
बेटी के जन्म के बाद राहुल वैद्य की उड़ी रातों की नींद
सिंगर ने इस दौरान अपनी नन्ही के बारे में भी बातचीत की. राहुल वैद्य ने कहा कि 'बेबी बहुत अच्छी है, उसने खेलना शुरू कर दिया है, इस वजह से उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि बेबी गर्ल रात को सोती नहीं है. इस वजह से वह हमें भी पूरा रात सोने नहीं देती है. मुझे तो फिर भी सोने का मौका मिल जाता है लेकिन दिशा को बिल्कुल भी नींद नहीं आती, लेकिन वह बहुत प्यारी है'.
जब राहुल से पूछा गया कि बेबी गर्ल अपनी मां या पापा किसकी तरह दिखती है तो, राहुल ने जवाब दिया, 'मुझे उम्मीद है कि वह अपनी मां की तरह बनेगी, मैं चाहता हूं कि वह अपनी मां की तरह सुंदर बने लेकिन वह बहुत प्यारी है, भगवान, उसे भेजने के लिए धन्यवाद'.
इस समय दिखाएंगे राहुल अपनी बेबी गर्ल का चेहरा
राहुल ने आगे बताया कि वह बच्ची को पैपराजी से कब मिलवाएंगे, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'जल्द ही आप लोगों से मिलवाऊंगा, लेकिन अभी जब वह 3 महीने की हो जाएगी तब हम उसे बाहर ले जाएंगे. वह अभी बहुत छोटी है इसलिए इंतजार करना होगा'.