Rahul Disha Daughter: 1 महीने की हुई दिशा परमार और राहुल वैद्य की लाड़ली, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर यूं लुटाया प्यार
Disha Parmar Baby: न्यू मॉम दिशा परमार ने अपनी बेटी के एक महीने पूरे होने पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो को देखकर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Disha Parmar Daughter: खूबसूरत न्यू मॉम दिशा परमार अक्सर फैंस को ये झलक दिखाती रहती हैं कि कैसे नन्ही सी बच्ची के साथ वह अपना टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य इस समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. इस कपल की बेबी गर्ल ने एक महीना पूरा कर लिया और इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए, दिशा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक मनमोहक तस्वीर शेयर की.
1 महीने की हुई दिशा परमार की बेटी
दिशा परमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर अपलोड की. तस्वीर में वह बिना मेकअप, पजामा और टी शर्ट में अपनी बेबी गर्ल को गोद में लिए हुए दिख रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, '1 महीने की हुई प्यारी बेबी गर्ल'.
नकुल मेहता, अंजुम फकीह ने दिशा परमार की पोस्ट पर किया रिएक्ट
कहने की जरूरत नहीं है कि एक्ट्रेस के फैंस ने इस प्यारी तस्वीर पर प्यार बरसाया. न केवल उनके फैंस, बल्कि उनके दोस्तों ने भी पोस्ट पर कमेंट किया. उनके साथ शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' के सह-कलाकार नकुल मेहता ने कुछ लाल दिल वाले इमोजी बनाए. अंजुम फकीह ने लिखा, 'माशाल्लाह माशाल्लाह' पति राहुल वैद्य ने भी पत्नी और अपने बच्चे के लिए लाल दिल शेयर किए.
कुछ फैंस ने उन्हें एक खुशहाल महीने की शुभकामनाएं दीं, एक यूजर ने कमेंट किया, 'हमारी छोटी सी गुड़िया को बहुत बहुत सारी दुआएं. हमारी छोटी दिशा को बहुत अच्छी सेहत मिले और ढेरो खुशियाँ मिले'. एक अन्य ने लिखा, 'इस खूबसूरत मां और उसके बच्चे को एक महीने की शुभकामनाएं'.
बता दें कि दिशा परमार को आखिरी बार सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 3 में देखा गया था, इस दौरान वह प्रेग्नेंट थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने ब्रेक लिया और वह अभी बेबी गर्ल और खुद का ध्यान रख रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

