Rahul Vaidya Daughter Pic: दिशा परमार और राहुल वैद्य ने दिखाया अपनी नन्ही परी का चेहरा, देखें-किस पर गई है कपल की लाडली
Disha Parmar Daughter: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने हाल ही में अपनी बेटी नव्या वैद्य के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. जहां कपल ने पैपराजी के सामने अपनी बेटी का फेस रिवील किया और उसके साथ कई पोज दिए
![Rahul Vaidya Daughter Pic: दिशा परमार और राहुल वैद्य ने दिखाया अपनी नन्ही परी का चेहरा, देखें-किस पर गई है कपल की लाडली Rahul Vaidya Disha Parmar reveals daughter Navya Vaidya face Couple spotted at airport see pics Rahul Vaidya Daughter Pic: दिशा परमार और राहुल वैद्य ने दिखाया अपनी नन्ही परी का चेहरा, देखें-किस पर गई है कपल की लाडली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/cbe35a8fbd15b80beaa95d997d6b4d901707745694439276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Vaidya Disha Parmar Daughter First Pic: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने आखिरकार अपनी नन्ही परी का फेस रिवील कर दिया है. कपल हाल ही में बेटी नव्या वैद्य के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है. जहां नव्या वैद्य अपनी मॉम दिशा की गोद में नजर आई. जिसकी तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
एयरपोर्ट पर मॉम दिशा की गोद में नजर आईं नव्या
दिशा परमार और राहुल वैद्य की बेटी की ये तस्वीर एक फैन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें एयरपोर्ट पर नव्या व्हाइट आउटफिट में दिखी और उनके लुक को कंपलीट करने के लिए सिर पर एक पिंक बैंड लगाया गया था. नव्या ने पैरों में पिंक शूज पहने हुए है. राहुल और दिशा की बेटी नव्या की ये तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जिसपर हर कोई अपना दिल हार बैठा है.
Navya is soo cute🥹🩷@rahulvaidya23 #RahulVaidya pic.twitter.com/PUR16yuhok
— 𝒟𝒽𝒶𝓇𝒶🦋 (@dhhaarraa) February 12, 2024
बेटी के साथ स्टाइलिश लुक में दिखीं दिशा परमार
वहीं तस्वीरों में दिशा भी काफी स्टाइलिश लुक में दिखी. उन्होंने ब्लैक टॉप के साथ आर्मी ग्रीन कलर का ट्राउजर कैरी किया था. बात करें राहुल वैद्य की तो सिंगर इस दौरान जींस के साथ ब्लैक टीशर्ट और ब्लू ब्लेजर कैरी किए काफी डेशिंग लग रहे थे.
कपल ने नामकरण सेरेमनी में लुटाया था बेटी पर प्यार
दिशा परमार ने 20 सितंबर, 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया था. वहीं करीब 1 महीने बाद दोनों ने उसकी नामकरण सेरेमनी रखी. कपल ने बेटी को नव्या वैद्य नाम दिया है. जिसका अर्थ तारीफ करना होता है. इस सेरेमनी की कई तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर की थी. इन तस्वीरों में दिशा अपनी बेटी के नन्हें कदमों को चूमती हुई नजर आई थी. तस्वीरों में दिशा साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी.
बिग बॉस में राहुल ने किया दिशा को प्रपोज
राहुल वैद्य ना सिर्फ अपनी आवाज से सभी को दीवाना बना चुके हैं बल्कि उन्हें टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में भी देखा गया. इस शो पर ही उन्होंने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. वहीं दिशा खुद उनकी प्रपोजल का जवाब देने शो पर पहुंची थी और उन्होंने राहुल को हां कहा था. शो का ये सीजन टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने जीता था. राहुल और रुबीना के बीच शो में काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे. आज भी दोनों एक-दूसरे से किनारा करते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)