Rahul Vaidya Gift To Wife Disha: राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. फिलहाल ये जोड़ी अपनी लाइफ के बेहद खूबसूरत फेज में हैं. दरअसल जल्द ही राहुल और दिशा अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. इन सबके बीच राहुल वैद्य अपनी प्रेग्नेंट वाइफ पर प्यार बरसाते हुए उनके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करते ही रहते हैं. फिलहाल सिंगर ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ को बेहद एक्सपेंसिव गिफ्ट दिया है.


दिशा परमार को पति राहुल से मिला महंगा गिफ्ट
बड़े अच्छे लगते हैं 3 एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति राहुल वैद्य से मिले एक्सपेंसिव गिफ्ट की झलक शेयर की है. वीडियो में  दिशा ने राहुल द्वारा गिफ्ट में दी गई एक शानदार रोलेक्स घड़ी दिखाई, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये हैं. एक्ट्रेस ने राहुल के इस सरप्राइज गिफ्ट के लिए खुशी और आभार जाहिर किया. इस वीडियो में वह कहते नजर आए, 'तुम्हारा वक्त अब बदलने वाला है.' इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, "मेरे बच्चे ने मुझे मेरी पहली रोलेक्स दी और मैं शांत नहीं रह सकती! थैंक्यू राहुल वैद्य... लेडी बहुत खुश है!"


 






दिशा परमार की प्रेग्नेंसी की खबर पर कैसा था राहुल वैद्य का रिएक्शन
हाल ही में दिशा एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उनसे उनकी प्रेग्नेंसी पर उनके पति राहुल वैद्य के रिएक्शन के बारे में पूछा गया था. इस पर दिशा ने खुलासा किया कि वह हैरान रह गए थे क्योंकि ये प्लान्ड नही था और यह सब अचानक हो गया. दिशा ने कहा था, "वह हैरान थे क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो यह प्लान्ड नहीं था. वह काम कर रहा था और गोवा में कहीं एक शो के लिए था  और मैंने उसे यह बताने के लिए वीडियो कॉल किया. वह बहुत खुश था, उसे हमेशा से बच्चों से प्यार रहा है."


दिशा परमार प्रोफेशनल लाइफ
दिशा परमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी. इस शो में एक्ट्रेस ने नकुल मेहता के साथ एक्टिंग की थी और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने ‘वो अपना सा’ सहित कई सीरियल किए. दिशा ने एकता कपूर के हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के लिए नकुल के साथ फिर से काम किया. फिलहाल ये जोड़ी एक बार फिर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें: -Dipika Kakar ने रिवील किया बेटे का नाम, फिर डिलीट किया व्लॉग...जानें क्या है मतलब