MC Stan के स्लैंग को राहुल वैद्य ने दिशा परमार पर ही कर दिया इस्तेमाल, सिंगर की पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन
राहुल वैद्य ने अपनी पत्नी दिशा परमार को शेमडी बुलाया. जिसे सुनने के बाद दिशा हैरान रह गईं और पूछा कि ये शेमडी क्या होता है?

MC Stan slang Shemdi: दिशा परमा और राहुल वैद्य आपस में एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दिशा ने 16 जुलाई 2021 को सिंगर राहुल वैद्य से शादी की. उन्होंने बिग बॉस 14 के दौरान अपने जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज किया. दोनों ने हाल ही में फ्रांस की एक छोटे से वेकेशन पर गए थे जहां कि कुछ खूबसूरत झलकियां शेयर कीं. आए दिन दोनों साथ में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जो फैंस को खूब पसंद आता है. दिशा ने अपनी फैमिली के साथ रणथंभौर की अपनी हालिया जर्नी की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया.
हाल ही में राहुल ने इंस्टाग्राम पर पत्नी दिशा की एक प्यारी सी झलक साझा की. ऐसा लग रहा था कि दिशा को कोल्ड है और वह इनहेलर कैरी कर रही हैं. राहुल ने उस पल को कैद करने के लिए कैमरा उठाया और उन्हें एक नाम देने की कोशिश की.
राहुल ने दिशा को बोला शेमडी
राहुल ने दिशा को "शेमडी" कहा. यह वही शब्द जो एमसी स्टेन लोगों के लिए चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. राहुल ने इसका इस्तेमाल मजाक में दिशा के लिए किया. राहुल खुद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने इससे पहले एमसी स्टेन के लिए भी ट्वीट किया था और यह एक तरह से उनके लिए भी राहुल का सपोर्ट था दिखाता है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

