Raj Anadkat: फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में टप्पू के किरदार से मशहूर हुए एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) जल्द ही कुछ बड़ा करने वाले हैं और वो भी अपने फेवरेट स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ. ये हम नहीं, बल्कि खुद राज अनादकट ने बड़ी एक्साइटमेंट के साथ इसकी घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि, वह बी-टाउन के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं.


राज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणवीर सिंह के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में रणवीर के साथ राज पोज दे रहे हैं और इस दौरान दोनों में भरपूर एनर्जी दिखाई दे रही है. रणवीर जहां ब्लैक केप के साथ कैजुअल ब्राउन टी-शर्ट में हमेशा की तरह कूल लग रहे हैं, जबकि राज ब्लैक कलर के सूट-बूट में हैंडसम दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राज ने रणवीर सिंह अपने अपकमिंग बिग प्रोजेक्ट की घोषणा की है और अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है.






राज ने कैप्शन में लिखा है, “शांत नहीं हो सकता, क्योंकि ये सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह हैं, जो मेरे फेवरेट स्टार हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और उनके साथ फिर से काम करना मेरे लिए एक अलग अनुभव था. लीजेंड रणवीर सिंह के साथ वास्तव में बहुत बड़ी चीज़ के लिए शूट किया है. अपने जीवन के इस स्पेशल प्रोजेक्ट के बारे में और जानकारी देने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. इसकी जल्द ही अनाउंसमेंट होगी, हमारे साथ जुड़े रहें. इसके अलावा उन्होंने मेरी बहुत प्रशंसा की. सेट पर उनकी एनर्जी अलग लेवल पर थी. इस खास प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम करके खुशी हुई. अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.”


बता दें कि, राज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ से की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली है. इस शो के साथ राज साल 2017 में जुड़े थे और भव्य गांधी को रिप्लेस किया था. राज, जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही अन्य अवसरों पर भी ध्यान दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Jug Jug Jeeyo : वरुण धवन ने पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक को कहा शुक्रिया, जानें क्यों?


Jug Jugg Jeeyo: रिलीज के पहले ही दिन वरुण धवन-कियारा आडवाणी की 'जुग जुग जियो' को मिली इतनी IMDb रेटिंग