Shammi Kapoor TV Show: शम्मी कपूर की एक्टिंग के तो सब दीवाने थे पर उनकी डायलॉग बोलने की स्टाइल लोगों को काफी पसंद आती थी. उन्होंने जीवन ज्योति फिल्म से 1953 में बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म ने ठीकठाक वाहवाही बटोरी थी. लेकिन क्या आपको पता है कि कपूर खानदान से सिर्फ शमी कपूर ने फिल्मों के अलावा टीवी में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. जी हां, राज कपूर के छोटे भाई यानी की शम्मी कपूर ने भी टीवी के जरिए अपनी एक्टिंग को आगे बढ़ाने की कोशिश की थी. 


इस शो में दिखे थे शम्मी कपूर


हुआ यूं कि रामायण और महाभारत टीवी पर दिखाए जाने के बाद ये बहुत बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद टीवी पर बाइबल की कहानियां नाम से एक शो टेलीकास्ट किया गया. ये शो बाइबल पर आधारित था. बाइबल की कहानियां को डीडी नेशनल पर 1992 से 1993 मिड तक दिखाया गया था. बचे हुए एपिसोड फिर 1996 में टेलीकास्ट किए गए थे. 


ये था शम्मी कपूर का रोल


इस टीवी शो में शम्मी कपूर ने निमरोद का किरदार निभाया था. इस टीवी शो में शम्मी कपूर के साथ राजा मुराद लीड रोल में थे. इस माइथोलॉजिकल शो में उन्होंने नोह का किरदार प्ले किया था. कबीर बेदी भी इस शो का हिस्सा थे. उन्होंने अब्राहम को रोल प्ले किया था. 


बता दें कि टीवी की दुनिया में माइथोलॉजिकल शो की एक वक्त में भरमार हुआ करती थी. टीवी पर रामायण और माहाभारत दिखाए जाने के बाद दो दशक पहले ऐसे शोज की झड़ी लग गई थी. इन दोनों शोज की अपार सफलता के बाद टीवी पर ही श्रीकृष्णा भी टेलीकास्ट किया गया था. ये सीरियल भी हिट रहा था. इसके बाद भागवत गीता पर भी एक शो बनाया गया था. 


अगर बात शम्मी कपूर की करें तो उन्होंने इस टीवी शो के बाद भी फिल्मों में अपनी जारी रखी. हालांकि, कपूर खानदान से सिर्फ उस दौर में उन्होंने टीवी की दुनिया की तरफ कदम रखा था.


ये भी पढ़ें- 'रांझणा' के लिए धनुष नहीं रणबीर कपूर थे मेकर्स की पहली पसंद, ऐसे हुई थी साउथ के स्टार की कास्टिंग