Raj Singh Arora Unknown Facts: 26 सितंबर 1984 के दिन जन्मे राज सिंह अरोड़ा टीवी की दुनिया के उन हॉट एक्टर्स में शुमार हैं, जिनकी फीमेल फॉलोइंग काफी ज्यादा है. छोटे पर्दे पर वह अपनी अदाकारी का जादू इस कदर चला चुके हैं कि जब वह स्क्रीन पर आते हैं तो फीमेल फैंस की नजर ही नहीं हटती. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राज सिंह अरोड़ा की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा राज सिंह अरोड़ा का करियर
गौर करने वाली बात है कि राज ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे की थी. उस वक्त वह म्यूजिक वीडियो बनाते थे. वहीं, उनके टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2004 के दौरान टीवी सीरियल रीमिक्स से छोटे पर्दे पर पहला कदम रखा था. इस सीरियल में युवराज उर्फ युवी का किरदार निभाकर वह घर-घर में छा गए थे. इसके बाद वह एकता कपूर के सीरियल कहानी घर घर की में आशुतोष मेहरा उर्फ आशू किरदार में नजर आए.
इस सीरियल ने दिलाई शोहरत
राज सिंह अरोड़ा ने फोर, वी द सीरियल, ये है आशिकी, एक थी नायका, ये है मोहब्बतें आदि टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. ये है मोहब्बतें टीवी शो में काम करके वह घर-घर में मशहूर हो गए. इस सीरियल में उन्होंने मिहिर अरोड़ा का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह बॉक्स क्रिकेट लीग शो में भी नजर आ चुके हैं.
बड़े पर्दे पर भी दिखा चुके दमखम
छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी राज सिंह अरोड़ा अपना जौहर दिखा चुके हैं. उन्होंने साल 2010 के दौरान फिल्म व्रूम से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह मुंबई कटिंग, तेरी मेरी कहानी, जयंतभाई की लव स्टोरी, साहासम, पीटर गया काम से, गब्बर इज बैक और किलिंग वीरप्पन आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी का दमखम दिखा चुके हैं. हाल ही में वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बोर्ड मेंबर का किरदार निभाते नजर आए.