टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके एक्स हसबैंड राजा चौधरी का रिश्ता , कम उम्र के प्यार से शुरू होकर, घरेलू हिंसा और मारपीट के दौर से गुजरता हुआ तलाक पर जाकर खत्म हो गया. दोनों की बेटी पलक की कस्टडी मां श्वेता के पास है. तलाक ने पति-पत्नी का रिश्ता तो खत्म कर दिया, लेकिन पिता और बेटी के रिश्ते में अब भी प्यार बना हुआ है, और यही प्यार अब राजा को वापस मुंबई की ओर खींच लाया है. राजा चौधरी ने बेटी की खातिर अब मुंबई में ही घर बसाने की तैयारी कर ली है. राजा मुंबई में काम की तलाश कर रहे हैं.
बेटी के लिए मुंबई में बनाया आशियाना
राजा चौधरी इसी साल मार्च में पलक से मिले थे. ये मुलाकात करीब 13 साल के बाद हो पाई थी. राजा ने अपना जन्मदिन बेटी के साथ मनाया और उसे अपने हाथ से बना खाना भी खिलाया. राजा ने कहा कि इसी वक्त उन्हें एहसास हुआ कि वो उसे कितना मिस कर रहे थे. पलक के साथ और समय बिताने के लिए अब वो मुंबई में शिफ्ट हो गए है.पिता और बेटी के मिलने से श्वेता तिवारी को भी कोई परेशानी नहीं है.
काम की तलाश कर रहे हैं राजा
राजा को लगता है कि मुंबई में बसने से वो अपनी बेटी से जब चाहें तब मिल सकते हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास मुंबई में एक घर पहले से ही है इसलिए रहने में कोई दिक्कत नहीं, हां घर चलाने के लिए काम की जरुरत है जिसकी तलाश में वो लग गए हैं. राजा ने कहा कि वो एक्टिंग के लिए अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने टीवी, फिल्म और वेबसीरीज के लिए ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया है. राजा ने कहा कि वो ये सब सिर्फ अपनी बेटी के लिए कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें