'नागिन- 3' में नागराज बनेंगे रजत टोकस, वजन बढ़ाकर बनाया ऐसा Look
अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना के बाद शो में नागराज का किरदार निभाने वाले रजत टोकस का लुक भी सामने आ गया है.
!['नागिन- 3' में नागराज बनेंगे रजत टोकस, वजन बढ़ाकर बनाया ऐसा Look rajat tokas look in naagin 3 after anita hassnandani and karishma tanna 'नागिन- 3' में नागराज बनेंगे रजत टोकस, वजन बढ़ाकर बनाया ऐसा Look](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/19103504/rajat-tokas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीविजन के सबसे लेकप्रिय शोज में से एक 'नागिन' के सीजन 3 के लिए सभी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे भी ज्यादा फैंस को इस शो के स्टारकास्ट को लेकर बेसब्री बनी हुई है. ऐसे में अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना के बाद रजत टोकस का लुक भी सामने आ गया है. नागिन के पुराने सीजन में नेवला बनकर आए रजत टोकस इस बार नागराज के रोल में दिखेंगे.
Photos: अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना ने शुरू की 'नागिन 3' की शूटिंग, ये अंदाज भी है बेहद हॉट
रजत टोकस का नागराज लुक सामने आया है. एक्टर के लुक में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. रजत अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर रजत का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों में वे ब्लैक एंड गोल्डन कलर के गाउन में नजर आ रहे हैं.
रजत ने सिल्वर कलर का नेकलेस पहना है. फ्रेंच कट बीयर्ड में वे काफी स्मार्ट लग रहे हैं. रजत इस बार शर्टलेस अंदाज में नजर आएंगे. उन्होंने अपने लुक और अंदाज में काफी बदलाव किया है. रोल में परफेक्शन के लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाया है.
विवादों से घिरे कपिल शर्मा बोले- इन सब से निकलने के लिए मुझे थोड़ा समय चाहिए क्योकिं...
आपको बता दें कि इससे पहले रजत काफी सारे ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बने शोज में नजर आ चुके हैं. हाल ही में उन्हें 'चंद्रनंदिनी' शो में चंद्रगुप्त की भूमिका में काफी पंसद किया गया था. इससे पहले वो जोधा अख्बर और पृथ्वीराज चौहान का किरदार भी पर्दे पर बखूबी निभा चुके हैं. ऐसे में फैंस को उनका ये देखने के बाद इस शो का इंतजार पहले से कहीं ज्यादा होने लगेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)