(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Charu-Rajeev Separation: 'मेरे घर के दरवाज़े चारु के लिए अब भी खुले हैं'- तमाम झगड़े के बाद बदले राजीव सेन के सुर
Charu-Rajeev News: चारु के लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए राजीव सेन ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं यहां चारु के बारे में उल्टा बोलने आया हूं, तो आप गलत हो.
Rajeev Sen-'The door is open for Charu' :चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) का पारिवारिक मामला अब पब्लिक की नजरों में आ चुका है. राजीव और चारु असोपा का टूटा रिश्ता इन दिनों खबरों के बाजार में छाया हुआ है. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में चारु ने अपनी टूटी शादी का दर्द जग जाहिर करते हुए बहती आंखों से हर दर्द भरे लम्हें को दर्शकों के साथ साझा किया. चारू असोपा ने राजीव सिंह के ऊपर इस इंटरव्यू में कई गंभीर आरोप भी लगाए. चारु की माने तो राजीव ने उन्हें इस रिश्ते में धोखा तो दिया ही साथ ही उनको प्रेगनेंसी के दिनों में उन्हें अकेला छोड़ दिया. और अब इन सभी एलिगेशंस पर अपनी सफाई देते हुए राजीव सेन ने मीडिया से बात की है.
चारु के लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए राजीव सेन ने कहा कि- अगर आपको लगता है कि मैं यहां चारु के बारे में उल्टा बोलने आया हूं, तो आप गलत हो. चारु बहुत इमोशनल है, चारु को सांत्वना चाहिए था जो उसे मिल गया. चारु को घर के मामले मीडिया में नहीं लाने चाहिए थे. चारु ने जिस तरह मुझे सबके सामने नीचा दिखाया है उससे में काफी हर्ट हुआ हूं... शादी से पहले भी मेरे कई रिलेशनशिप रह चुके हैं लेकिन किसी ने भी बुरी तरह रिश्ते को खत्म नहीं किया...
View this post on Instagram
राजीव आगे कहते हैं कि- चारु ने जिस तरह इंटरव्यू में यह कहा था कि मैं बिना बताए घर छोड़कर चला जाता था, मैं यह नहीं कहूंगा कि यह बात गलत थी पर जिस तरह चारु ने यह बताया कि मैं महीनों महीनों के लिए चला जाता था... वह गलत था. मैं जाता था लेकिन कुछ दिनों बाद वापस आ जाता था.
कैमरे के सामने घर की बातों को छेड़ना चारु का चिल्डिश बिहेवियर है, और यह आगे चलकर उन्हें ही दिक्कत देगा. जब से जियाना हमारी जिंदगी में आई है मैं फूंक-फूंक कर कदम रखने लगा हूं... मैं बस चारु उसे इतना कहना चाहता हूं कि चारु मेरे घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे... आप और जियाना जब भी चाहें इस घर में वापस आ सकते हैं, क्योंकि आप यहां बिलॉन्ग करते हैं. यह जियाना का घर है...
ये भी पढ़ें: