Sushmita Sen के इंस्टाग्राम से अनफॉलो किए जाने पर बोले Rajeev Sen, पत्नी चारु को ताने मारते हुए कहा- ‘सब जानते वो कितनी सीधी हैं’
Rajeev Sen On Sushmita Sen: हाल ही में राजीव सेन ने बताया है कि, आखिर क्यों उनकी बहन सुष्मिता सेन उन्हें फॉलो नहीं करती हैं.
![Sushmita Sen के इंस्टाग्राम से अनफॉलो किए जाने पर बोले Rajeev Sen, पत्नी चारु को ताने मारते हुए कहा- ‘सब जानते वो कितनी सीधी हैं’ Rajeev Sen talks about Sushmita Sen Instagram Unfollow and Wife Charu Asopa Sushmita Sen के इंस्टाग्राम से अनफॉलो किए जाने पर बोले Rajeev Sen, पत्नी चारु को ताने मारते हुए कहा- ‘सब जानते वो कितनी सीधी हैं’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/81cd239ace504539622dade6b728c77b1658212555_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajeev Sen On Sushmita Sen: एक तरफ पूर्व ‘मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं उनके भाई राजीव (Rajeev Sen) पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) के साथ अपने अलगाव को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि, सुष्मिता सेन भाई राजीव से अलगाव को लेकर चारु का साथ दे रही हैं और इसी कारण उन्होंने अपने भाई को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. अब इस पर राजीव ने चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है.
सुष्मिता सेन के इंस्टा से अनफॉलो होने की बताई वजह
राजीव सेन ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के इंस्टाग्राम से अनफॉलो होने की वजह बताई है और पत्नी चारु असोपा को भी ताने दिए हैं. राजीव सेन ने कहा, “मीडिया द्वारा कहा जा रहा है कि, मेरी बहन ने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. हालांकि, हकीकत यह है कि उन्होंने कभी मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो ही नहीं किया. वह केवल ट्विटर पर ही मुझे फॉलो कर रही हैं. मीडिया यह भी दावा कर रही है कि, मेरी बहन मेरी पत्नी चारु को सपोर्ट कर रही हैं और इस तरह वह अपना सपोर्ट दिखा रही हैं. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि, मेरी बहन काफी समझदार है कि हम कहां खड़े हैं और अब तक सभी समझ चुके हैं कि, मेरी पत्नी कितनी सीधी हैं, क्योंकि उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलने की कला में महारत हासिल कर ली है.”
सुष्मिता सेन-ललित मोदी के अफेयर पर राजीव सेन ने की बात
भले ही सुष्मिता भाई राजीव को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती हैं, लेकिन वह भाभी चारु को फॉलो करती हैं. इस बारे में जब राजीव से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आपको मेरी बहन से इस बारे में पूछना चाहिए, न की मुझसे.” यही नहीं, राजीव ने सुष्मिता और ललित की डेटिंग पर भी बात की और कहा, “मिस्टर मोदी के साथ उनकी तस्वीरों को लेकर मेरी बहन के बारे में काफी कुछ निगेटिव बातें की गईं. मैं गर्व से कह सकता हूं कि, मेरी बहन सेल्फ मेड महिला है. वह अपनी प्राथमिकताएं जानती हैं, वह एक जिम्मेदार मां हैं और कई भारतीयों के लिए रोल मॉडल हैं. साथ ही मेरी बहन को जो कुछ भी कहना था, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कह दिया है.”
यह भी पढ़ें
KBC 14 के सेट पर ये क्या पहने दिखे Amitabh Bachchan, फैंस बोले- ‘नया रणवीर सिंह’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)