जब सेट पर ड्रिंक कर रहे थे राजेश कुमार, को-स्टार ने आकर जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानिए- मजेदार किस्सा
Rajesh Kumar: टीवी के पॉपुलर एक्टर राजेश कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वासा खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि एक शो की शूटिंग के दौरान को-एक्टर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
Rajesh Kumar On Slapping Incident: राजेश कुमार टीवी के फेमस एक्टर हैं. उन्हें ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में रोसेश के किरदार में खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने ‘बा बहू और बेबी’ और ‘कौन अपना कौन पराया’ जैसे हिट शो में भी काम किया है. राजेश ने हाल ही में खुलासा किया कि सेट पर एक को-स्टार ने उन्हें सबक सिखाने के लिए झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद किया था.
को-स्टार ने सेट पर जड़ दिया था राजेश कुमार का थप्पड़
राजेश कुमार ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया, ''हमें नौ मिनट लंबा सीक्वेंस शूट करना था. शॉट इस तरह था- मैं एक बार में बैठकर शराब पी रहा हूं और मेरे पिता आते हैं. वह मुझे उस हालत में देखते हैं और मुझे थप्पड़ मारते हैं. अब तक मैंने कभी शराबी का किरदार नहीं निभाया था, इसलिए किरदार में ढलने के लिए मैंने ब्रांडी का एक शॉट लिया. हमने रिहर्सल की और आखिरकार, हम फाइनल शॉट की शूटिंग कर रहे थे. हमने सीक्वेंस के सात मिनट पूरे कर लिए थे, आखिरी दो मिनट बचे थे, जहां मुझे थप्पड़ मारा जाना था.'
राजेश ने आगे बताया, “मनोहर जी ने मुझे इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि काफी देर तक मेरे कानों में एक अजीब सी आवाज गूंजती रही. शॉट ख़त्म हो गया और पूरा क्रू चुप रहा. मैं सोचने से खुद को नहीं रोक सका, 'उसने मुझे इतनी जोर से क्यों मारा?' फिर हम टहले और उन्होंने मुझे एक शराबी के 11 लक्षणों के बारे में बताया. मुझे लगता है कि यह मेरे साथ रहा, मैंने क्राफ्ट की सीरियसनेस को समझा.”
View this post on Instagram
एक्टिंग छोड़ खेती करने का फैसला पड़ा भारी
बता दें कि टेलीविजन पर खूब सक्सेस एंजॉय करने के बावजूद, राजेश ने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ दी थी और 2019 में खेती करना शुरू कर दिया था. हालांकि, इस दौरान उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. फिर राजेश ने सीरीज कोटा फैक्ट्री के साथ एक्टिंग में कमबैक किया, यूके में फिल्माई गई बिन्नी एंड फैमिली में एक भूमिका के साथ राजेश का अभिनय करियर फिर से आगे बढ़ गया.
हालांकि, वह अभी भी फाइनेंशियली स्ट्रगल कर रहे थे और मुश्किल से अपने बच्चों के लिए जरूरी चीजें खरीद पा रहे थे. उन्होंने बताया था, “मेरे बैंक खाते में सिर्फ 2,500 रुपये थे. मैं अपने बच्चों के लिए चॉकलेट भी नहीं खरीद सका.'' उन्होंने आगे कहा शाहिद कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर प्रोजेक्ट में काम कर उनकी एक्टिंग में वापसी हुई थी.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी इस एक्टर ने चलाया था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पत्नी को पता चला तो बच्चों के साथ छोड़कर चली गई थी घर