Rajesh Puri Horrible Incident: दिग्गज अभिनेता राजेश पुरी, टेली इंडस्ट्री का काफी फेमस चेहरा है. उन्होंने तमाम सीरियल्स में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं  हाल ही में राजेश पुरी  दिल्ली में एक अवॉर्ड फंक्शन में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे इस दौरान उनसे साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई. दरअसल उन्हें किडनैप कर लिया गया था. एक्टर ने खुद अपनी आपबीती सुनाई है.


राजेश पुरी के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना
ईटाइम्स टीवी से बातचीत में राजेश पुरी ने अपने साथ हुई होश उड़ा देने वाली घटना के बारे बताया  कि कैसे उन्हें पहले जाल में फंसाया गया और एक फर्जी इवेंट को अटैंड लिए दिल्ली बुलाया गया. एक्टर ने खुलासा किया कि इस महीने की शुरुआत में उन्हें शिवम नाम के एक शख्स का फोन आया था जिसने उन्हें दिल्ली में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया था.  यह कार्यक्रम 8 सितंबर को होने वाला था और ये गर्वमेंट एफिलिएटेड प्रोग्राम बताया जा रहा था.


पुरी को स्कैमर से 35,000 रुपये भी मिले थे और उन्हें 9 सितंबर के लिए दिल्ली से वापसी का टिकट भी मिला था. वेटरन एक्टर से इवेंट के पोस्टर के लिए उनकी तस्वीरें भी मांगी गईं और यहां तक ​​कि कार्यक्रम के लिए एक भाषण रिकॉर्ड करने के लिए भी कहा गया. राजेश ने खुलासा किया कि सब कुछ ठीक लग रहा था लेकिन जब उन्होंने इवेंट का इनविटेशन मांगा तो उन्हें वह नहीं मिला।य


झूठे इवेंट के बहाने दिल्ली बुलाया
साथ निभाना साथिया फेम एक्टर इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली भी पहुंच गए थे और दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों ने उनका वेलकम किया था.  पुरी ने आगे खुलासा किया कि, "वे मुझे एक टैक्सी में ले गए, और लगभग एक घंटे के बाद, वे रुके और मेरा सामान कार में डाल दिया. नई कार में कोई लाइसेंस प्लेट नहीं थी, और ड्राइवर ने मास्क पहना था, जिससे मुझे कुछ शक हुआ. जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि ये एक नई कार थी, लेकिन कुछ गड़बड़ लग रही थी."


फेक इवेंट के बहाने राजेश पुरी का कर लिया गया था अपहरण
राजेश पुरी ने आगे बताया  कि कार मेरठ की ओर जाने लगी और जब उन्होंने सवाल पूछे, तो उन्हें उन लोगों से सही जवाब नहीं मिले. पुरी ने कहा कि तब उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है और फिर उन्होंने उन लोगों को अनकंफर्टेबल रने के लिए दिल्ली में अपने मजबूत संबंधों के बारे में बताना शुरू कर दिया. इसके बाद एक्टर ने बताया कि वे लोग उन्हें मेरठ से 12 किमी दूर एक ढाबे पर ले गए. ढाबे पर, राजेश उन लोगों में से एक से बात करने में कामयाब रहे जिन्होंने उनका अपहरण कर लिया था. किडनैपर्स ने राजेश को इनफॉर्म किया कि उनक अपहरण कर लिया गया है और उन्हें चले जाने को कहा क्योंकि कोई इवेंट नहीं हो रहा था और यह सब फर्जी था.


सुनसान जगह पर होने के कारण जब राजेश ने उन्हें छोड़ने की मांग की, तो अपहरणकर्ताओं ने आपस में चर्चा की. आपस में चर्चा करने के बाद, किडनैपर्स राजेश को बॉर्डर पर छोड़ने के लिए तैयार हुए, जहां अभिनेता के बहनोई उन्हें लेने पहुंचे.


 






किडनैपर ने बताया क्यों किया था राजेश पुरी का अपहरण
राजेश ने आगे बताया कि इसके बाद रात में उन्हें किडनैपर्स में से एक की कॉल आई और उसने उन्हें बताया कि आखिर उनका अपहरण क्यों किया गया था. राजेश ने कहा कि उस किडनैपर ने बताया कि उनकी कार का कार का हथियारों से लैस लोग पीछा कर रहे थे, और मुझे एक रिमोट एरिया पर ले जाया जा रहा था, जहां उन्होंने एक या दो करोड़ की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. उन्हें जो कहानी सुनाई गई वह ये थी कि किडनैपर्स को भेजने वाले शख्स ने कहा था कि एक्टर पर उसका 35 लाख रुपये बकाया थे, लेकिन बाद में किडनैपर्स को एहसास हुआ कि यह झूठ था.''


क्या पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगें राजेश पुरी
जब राजेश पुरी से पूछा गया कि क्या वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं, तो अभिनेता ने खुलासा किया कि उनके वकीलों ने उन्हें शिकायत न करने की सलाह दी है क्योंकि इससे अपहरणकर्ता भड़क सकते हैं. उन्होंने अपनी राहत जाहिर करते हुए कहा कि वह सुरक्षित बच निकलने पर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. अभिनेता ने आगे सभी को हर चीज की पुष्टि करने और ऐसी घटनाओं से अलर्ट रहने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 16: कंटेस्टेंट को चाय डेट पर लेकर जाना चाहते हैं अमिताभ, बोले- चलिए घूमने चलते हैं