'मैन वर्सेस वाइल्ड' की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे रजनीकांत, अब सेहत को लेकर दिया है ये बयान
खास एपिसोड के लिए रजनीकांत सोमवार को चेन्नई से मैसूर के लिए रवाना हुए. रजनीकांत के साथ मैन वर्सेस वाइल्ड का यह शो कर्नाटका के बंदीपुर में शूट किया.
!['मैन वर्सेस वाइल्ड' की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे रजनीकांत, अब सेहत को लेकर दिया है ये बयान Rajinikanth was injured during the shooting of 'Man vs Wild', now has given this statement regarding health 'मैन वर्सेस वाइल्ड' की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे रजनीकांत, अब सेहत को लेकर दिया है ये बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/29170345/rajnikanth.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही तरह सुपरस्टार रजनीकांत भी अब बेयर ग्रिल्स के एडवेंचरस शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' में नजर आएंगे. शो के लिए रजनीकांत ने शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग करने के दौरान उन्हें चंद खरोचें आईं थीं. मीडिया में खबरें थीं कि शूटिंग करने के दौरान घायल हुए रजनीकांत को हॉस्पिटल ले जाया गया था. मगर खुद रजनीकांत ने इन सभी अटकलों का खंडन करते हुए कहा है कि वह ठीक हैं.
एक इंटरव्यू में रजनी कहा, ''मैं मैन वर्सेस वाइल्ड के लिए शूटिंग पूरी कर ली है. मुझे किसी तरह का कोई घाव नहीं है लेकिन कांटों की वजह से चंद खरोचे आईं हैं. मैं ठीक हूं.''
Actor Rajinikanth at Chennai Airport: I have finished the shooting of an episode of 'Man vs Wild'. I have not received any wounds but just scratches due to little thorns, that's it. I am alright. #TamilNadu https://t.co/aH8JQfiV9R pic.twitter.com/mGMOTUGV8k
— ANI (@ANI) January 28, 2020
बता दें इस खास एपिसोड के लिए रजनीकांत सोमवार को चेन्नई से मैसूर के लिए रवाना हुए. रजनीकांत के साथ मैन वर्सेस वाइल्ड का यह शो कर्नाटका के बंदीपुर में शूट किया.
अनन्या पांडे के इस लेटेस्ट फोटोशूट पर शनाया ने किया ऐसा कमेंट, हो रहा वायरल
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हैरान करने वाले रजनीकांत अब जल्द ही एंडवेंचर की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं. रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी इस डॉक्युमेंट्री की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में कर चुके हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में उनके फैंस अब उनके इस एडवेंचरस शो मैन वर्सेस वाइल्ड के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
हाल ही में रजनीकांत की 'दरबार' मूवी भी रिलीज हुई थी जिसको लेकर उनके फैंस में काफी क्रेज देखा गया था.
गे किरदार को लेकर सहज नहीं था बॉलीवुड, आयुष्मान खुराना को दोबारा सोचने की दी थी सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)