Khatron Ke Khiladi 12: राजीव अदातिया ने Rohit Shetty के लिए लिखी ऐसी चिट्ठी, सुनकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप
Khatron Ke Khiladi 12 Promo: 'खतरों के खिलाड़ी 12' का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें राजीव अदातिया रोहित शेट्टी के लिए मजेदार चिट्ठी पढ़ते नजर आ रहे हैं.

Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) इन दिनों सुर्खियों में है. जब से शो का प्रीमियर शुरू हुआ है, तब से शो में सिर्फ धमाकेदार स्टंट ही नहीं, बल्कि मस्ती भी देखी जा रही है. रुबीना दिलैक से लेकर शिवांगी जोशी तक, सभी कंटेस्टेंट अपनी फनी हरकतों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं और राजीव अदातिया भी इसमें पीछे नहीं हैं. हाल ही में, उन्होंने शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के लिए ऐसा लेटर लिखा है, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
15 जुलाई 2022 को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का लेटेस्ट प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 12 Promo) रिलीज हुआ है. वीडियो में राजीव, रोहित से कहते हैं कि उन्होंने होस्ट के लिए एक लेटर लिखा है. ये सुनते ही रोहित हंस पढ़ते हैं. इसके बाद राजीव लेटर को पढ़कर सुनाते हैं. वह कहते हैं, “डियर रोहित सर, आपके पास बहुत सारा एक्सपीरियंस यानी तरबूजा (तजुर्बा) है. हम आपके तरबूजे का इस्तेमाल करके हम लाइफ में बहुत थर्की करेंगे. आपकी वजह से हमारे अंदर बहुत कमीना है.” राजीव का ये अजीबोगरीब लेटर सुनकर रोहित शेट्टी के अलावा शो के सभी कंटेस्टेंट्स हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं.
View this post on Instagram
राजीव अदातिया एक बिजनेसमैन हैं, जिनका बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एक अच्छा कनेक्शन है. वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ का भी हिस्सा रह चुके हैं और अब वह टीवी के जाने-माने सेलिब्रिटी में से एक बन गए हैं. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और फैंस भी उनके स्टंट की काफी सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

