वेब सीरीज के लिए राजकुमार राव निभाएंगे सुभाष चंद्र बोस का किरदार, कहा- 'बोस की जिंदगी के हर पहलू गजब हैं
नई दिल्ली: 'शाहिद' 'अलीगढ़', और 'न्यूटन' जैसी फिल्मों से अपने बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले एक्टर राजकुमार राव वेब सीरीज 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सुभाष चंद्र बोस' में नेताजी का किरदार निभा रहे हैं.
उन्होंने साल 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हंसल मेहता की इस वेब सीरीज का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं और उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. एक्टर का कहना है कि नेताजी के जिंदगी का हर अध्याय अद्भुत है. एक्टर से जब यह पूछा गया कि बोस के जिंदगी के किस पहलू से वह प्रभावित हैं तो उन्होंने कहा, "बोस के जिंदगी का हर पहलू गजब है और शानदार है. उनकी पूरी जिंदगी बेहद प्रेरणादायी और कमाल की है. मैं उनकी जिंदगी के हर पहलू से प्रभावित हूं."
फिल्म 'शाहिद' में अपने दमदार एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले राजकुमार राव का कहना है कि उन्हें अलग-अलग किरदार निभाना बेहद पसंद है. फिल्म 'काई पो चे' के लिए राजकुमार बतौर सर्वश्रेष्ठ को-एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं.
उन्होंने कहा, "मैं एक कलाकार हूं और एक कलाकार होने के नाते विभिन्न किस्म के किरदारों को निभाना मेरा काम है, अगर मैं ऐसा नहीं करता और खुद को एक दायरे में सीमित रखता हूं तो फिर शायद मैं खुद अपने काम से खुश न रहूं. कुछ किरदारों को निभाने को लेकर थोड़ा घबराया भी हूं, लेकिन फिर लगता है कि मुझे यह करना है तो बस करना है और इस में मजा भी आता है."
एक्टर का कहना है कि वह अपनी खुशी के लिए एक्टिंग करना पसंद करते हैं. राजकुमार ने कहा, "मैं कुछ पाने की चाहता या उम्मीद से एक्टिंग नहीं करता बल्कि मैं अपनी खुशी के लिए एक्टिंग करता हूं. यह मुझे सुकून और संतुष्टि देता है. उन्होंने कहा कि इस शो में काम करके उन्हें उनके जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला है.
वह कहते हैं, "इस शो में काम करने के लिए मैंने उनके जिंदगी पर आधारित किताबें पढ़ीं, रिसर्च किया, इसमें काम करके मुझे उनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिला, उनके जिंदगी के कई अध्याय को गहराई से जाना और दर्शकों को भी उनके जिंदगी के अनदेखे पहलुओं को देखने का मौका मिलेगा. उन्हें कई ऐसी बातें जानने को मिलेंगी, जिनके बारे में वे नहीं जानते हैं."
एक्टर ने बताया कि इस शो में बोस की भूमिका को बखूबी निभाने के लिए उन्होंने बंगाली भी सीखी, हालांकि बोस कई भाषाएं जानते थे. उन्होंने कहा कि बोस एक बहुत बड़े देशभक्त थे और एक देशभक्त का किरदार निभाना गर्व की बात है. देश के लिए उनका प्यार सच्चा और बिना-शर्त था. राजकुमार ने कहा कि भारत के जवानों का प्यार भी देश के लिए सच्चा होता है, वे बिना किसी उम्मीद के देश की सेवा में तत्पर रहते हैं और ऐसा ही प्यार वह एक्टिंग से करते हैं. एक्टर अपनी भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
राजकुमार का यह शो एएलटी बालाजी पर दिखाया जाएगा.