छोटे पर्दे पर जल्द नजर आएंगे HIT एक्टर राजकुमार राव, प्रोमो वीडियो में हंसते-हंसते हुए लोट-पोट
Rajkummar Rao HIT Movie: अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्म HIT द फर्स्ट केस का प्रमोशन करने पहुंचे हैं.
![छोटे पर्दे पर जल्द नजर आएंगे HIT एक्टर राजकुमार राव, प्रोमो वीडियो में हंसते-हंसते हुए लोट-पोट rajkummar rao hit promotion on indias laughter champion archana puran singh shekhar suman watch promo छोटे पर्दे पर जल्द नजर आएंगे HIT एक्टर राजकुमार राव, प्रोमो वीडियो में हंसते-हंसते हुए लोट-पोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/9d0c3909f24f04c4a4c8d2d798c1fc141657968345_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkumar Rao In Indias Laughter Champion: बॉलीवुड सुपरस्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इन दिनों अपनी हाल ही रिलीज हुई फिल्म हिट-द फर्स्ट केस (Hit The First Case) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी तारीफ हो रही हैं. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. हिट में राजकुमार के अपोजिट, सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) हैं. राजकुमार जल्द छोटे पर्दे पर भी नजर आएंगे. वह फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' शो में मेहमान बनकर शिरकत करेंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है.
'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन (Indias Laughter Champion)' शो के मेकर्स शो के नए-नए प्रोमो वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इस बार वीडियो में अभिनेता राजकुमार खिलखिलाते नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन उन्हें अपने जोक्स से लोट-पोट करते दिख रहे हैं. राजकुमार शूट-बूट में काफी हैंडसम लुक में कॉमेडी का आनंद लेने पहुंचे हैं.सोनी ने इसका प्रोमो जारी करते हुए लिखा, "इस शनिवार और रविवार तैयार रहिये अभिनेता राजकुमार राव आ रहे हैं स्ट्रेस का चूरमा करने."
View this post on Instagram
इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' को अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh), शेखर सुमन (Shekhar Suman) के साथ 'शो जज करती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले 'लाफ्टर चैलेंज' नाम का शो आता था यह उसी का दूसरा सीजन है.
राजकुमार की फिल्म 'हिट (HIT)' की बात करें तो ये एक सस्पेंश थ्रिलर फिल्म है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ की कमाई की है. लेकिन ट्रेंड पंडितों के अनुसार, राजकुमार राव की दमदार परफॉर्म के कारण फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिल सकता है.
फिल्म हिट-द फर्स्ट (Hit The First Case) केस में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक पुलिस अफसर का किरदार अदा कर रहे हैं. जिन्हें एक लड़की की किड़नैपिंग का केस मिलता और इसी के इर्द-गिर्द हिट फिल्म की पूरी कहानी है. फिल्म की स्टोरी सस्पेंस से भरपूर है. यह फिल्म तेलुगू मूवी हिट का हिंदी रीमेक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)