'भीड़' की शूटिंग पर Ashutosh Rana ने सच में जड़ दिया था Rajkummar Rao को थप्पड़, एक्टर ने किया खुलासा
The Kapil Sharma Show: राजकुमार राव ने 'द कपिल शर्मा शो' बताया कि भीड़ फिल्म के एक सीन में आशुतोष राणा ने थप्पड़ मार दिया था.
!['भीड़' की शूटिंग पर Ashutosh Rana ने सच में जड़ दिया था Rajkummar Rao को थप्पड़, एक्टर ने किया खुलासा Rajkummar Rao says Ashutosh Rana slapped him in Bheed actor reveals on the kapil sharma show watch video 'भीड़' की शूटिंग पर Ashutosh Rana ने सच में जड़ दिया था Rajkummar Rao को थप्पड़, एक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/4adf3dd9393cc916360e540928cc485d1679238692140612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी लेटेस्ट फिल्म भीड़ को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस बीच राजकुमार राव और आशुतोष राणा 'भीड़' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पहुंचे. इस दौरान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी मौजूद रहे. बातचीत के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि शूट के दौरान आशुतोष ने सच उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था.
राजकुमार को शूट के दौरान पड़ा था थप्पड़
'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजकुमार से कपिल शर्मा पूछते हैं, ''ट्रेलर में हमने देखा कि एक सीन में राजकुमार राव को आशुतोष राणा थप्पड़ मारते हैं. क्या सीन करते वक्त आपको लगा कि कहीं उन्हें रियल थप्पड़ ना लग जाए?'' इसके बाद राजकुमार कहते हैं, ''मुझे सच में मारा था.'' ये बात सुनकर कपिल शर्मा हैरान रह जाते हैं. फिर इसके बाद आगे की कहानी आशुतोष राणा सुनाते हैं.
View this post on Instagram
आशुतोष राणा ने सुनाई पूरी कहानी
आशुतोष राणा कहते हैं, ''मैं मार नहीं रहा था. मैंने कहा कि मत करो, लेकिन ये इतने ईमानदार एक्टर हैं कि उन्होंने कहा मारिए सर. मेरे मना करने के बाद भी ये नहीं मान रहे थे. इसके बाद अनुभव जी ने कहा कि जब वह कह रहा है, तो मार दो.'' आशुतोष राणा की ये बात सुनकर कपिल शर्मा और सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म भीड़
बताते चलें कि फिल्म भीड़ में साल 2020 में कोविड के दौरान देश की हालत को बयां किया जाएगा, जो ट्रेलर देखने से साफ पता चलता है. इस मूवी के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा है. ये फिल्म 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले राजकुमार राव फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग में नजर आए थे जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)