Raju Srivastav Controversies: पूरी दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) आज हम सभी को रूलाकर चले गए. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया. पूरे देश भर में शोक की लहर है. उनकी शख्सियत ऐसी थी कि हर किसी को उनसे प्यार था. उनको यूं ही कॉमेडी किंग नहीं कहा जाता था. वो कहते हैं ना दूसरों के चेहरे पर हंसी लाना किसी पुण्य से कम नहीं है. राजू वही करते थे. वह बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी जाने जाते थे, मगर इस वजह से कई बार विवादों में भी पड़ गए.
जब भड़के थे अखिलेश यादव पर
एक बार राजू ने अपने बयान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अनपढ़ बता दिया था. उन्होंने एक विधानसभा सत्र के दौरान सदन में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच हुई बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. आगरा में आयोजित हुनर हाट के दौरान अपनी प्रस्तुति के बाद मीडिया से बातचीत में राजू ने कहा था, ‘’अखिलेश यादव से ऐसी उम्मीद नहीं थी. ये तो सड़क छाप लड़कों के काम हैं. अखिलेश यादव की बौखलाहट चुनावी हार का नतीजा है. वे धैर्य रखकर विपक्ष की सही भूमिका निभाएं.’’
भगवंत मान का उड़ाया था मजाक
राजू ने एक बार आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) का मजाक उड़ाया था. यह बात उस समय की है, जब मान को पंजाब का मुख्यमंत्री घोषित किया गया था. उस दौरान 'मुख्यमंत्री टुन्न है' के टाइटल से राजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें वह कहते नजर आए कि पंजाब को एक शराबी सीएम मिल गया. हालांकि वीडियो में मान को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए राजू उनकी खूब तारीफ भी करते दिखे. राजनीति में कदम रखने से पहले मान भी एक कॉमेडियन थे. इसलिए उनके और राजू के बीच अच्छी दोस्ती थी.
शिल्पा शिंदे पर साधा था निशाना
इसी तरह राजू को कई बार अपने जोक्स की वजह से भी विवादों का सामना करना पड़ा था. एक बार उन्हें एक कॉमेडी शो में ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स का अपने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक बनाने को कहा गया था. इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आते हैं कि अगर मां बनने का इतना ही शौक है तो घर से बाहर आओ, शक्ति कपूर तुम्हारा इंताजर कर रहा है. राजू का इशारा टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की तरफ था, जो बिग बॉस के घर में सभी का एक मां की तरह ध्यान रखती नजर आई थीं. इस रूप में उनकी इमेज बाहर निकलकर सामने आई थी.
कॉमेडी किंग को देनी पड़ी थी सफाई
वीडियो सामने आने के बाद राजू को ‘शक्ति कपूर’ वाले जोक्स के लिए सफाई भी देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था, ‘’मैं महिलाओं का बेहद सम्मान करता हूं और कभी उनके सम्मान के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलता हूं.’’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शिल्पा के प्रति उनके मन में बेहहद सम्मान है और वीडियो को आधा-अधूरा भी बताया था. कहा था कि लोगों ने बस उस लाइन को पकड़ लिया.
राजू (Raju Srivastava) पर एक वीडियो में भगवान ब्रह्मा का मजाक बनाने का भी आरोप लग चुका है. हालांकि उस वीडियो में कितनी सच्चाई थी, इसका पता नहीं चल सका, क्योंकि एक बार वह तांडव सीरीज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए धर्म का मजाक बनाने वालों को सजा देने की मांग करते दिखे थे. खैर, राजू अपनी कॉमेडी के लिए हमेशा जाने जाएंगे और वह दिल से एक अच्छे व सच्चे इंसान थे. वे इसी छवि में हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.
यह भी पढ़ें:-
Raju Srivastav Death: 10 साल में तीन एंजियोप्लास्टी और डेड ब्रेन सेल्स बने राजू श्रीवास्तव की मौत का कारण