Raju Srivastav Passes Away: जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने जिंदगी और मौत के बीच एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. कॉमेडियन को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया था. राजू श्रीवास्तव जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. राजू की जब एंजियोग्राफी हुई तो पता चला कि उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फिसदी ब्लॉकेज था. मामला गंभीर था, ऐसे में डॉक्टर्स ने उनके हार्ट में दो स्टेंट लगाए. लेकिन हालत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया. उनके ब्रेन ने बिल्कुल ही काम करना बंद कर दिया था. दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव को ऐसे सबको रुलाकर चले जाएंगे किसी को अंदाजा भी नहीं था.


बता दें शुरू से ही राजू श्रीवास्तव  (Raju Srivastav) को लोगों को हंसाने का बहुत ही शौक था, उनका जन्म कानपुर में एक कवि के घर हुआ था. 1988 में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी में अपना करियर बनाने का सपना लिए मुंबई पहुंच गए. हालांकि, इस बड़े महानगर में अपना सपना सच कर पाना उनके लिए इतना भी आसान नहीं था. एक इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि जब वो मुंबई आए थे, उस वक्त लोग कॉमेडियन को बड़े कलाकार के तौर पर नहीं देखा करते थे. कॉमेडी उस वक्त सिर्फ जॉनी वाकर से शुरू होती थी और जॉनी लिवर पर खत्म हो जाया करती थी. शुरुआती दौर में उन्हें काम नहीं मिल पाया था, ऐसे में पैसों की तंगी रहा करती थी.


ये भी पढ़ें:- बेटी को मिली धमकी को लेकर छलका Kamya Punjabi का दर्द, बोलीं- अकेली नहीं जाने देती कहीं


राजू श्रीवास्तव 50 रुपये के लिए करते थे कॉमेडी


राजू श्रीवास्तव  (Raju Srivastav) ने अपना खर्च चलाने के लिए ऑटो भी चलाया. इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया था कि वो ऑटो में लोगों को जोक सुनाते थे और हंसाया करते थे. उनके इस हुनर की वजह से सिर्फ कियारा ही नहीं मिलता था, बल्कि टिप भी मिल जाती थी. एक दिन उनके ऑटो में बैठी एक सवारी के चलते उन्हें स्टैंड अप कॉमेडी में पहला ब्रेक मिल गया. राजू श्रीवास्तव ने कई सालों तक स्ट्रगल किया था, पहले ब्रेक के बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो गया था. उस दौर में कॉमेडियन को सिर्फ 50 रुपये मिलते थे.


गजोधर भैया के कैरेक्टर से मिली घर-घर में पहचान


राजू श्रीवास्तव  (Raju Srivastav) ने बताया था कि जब वो स्ट्रगल के दिनों में बर्थडे पार्टी में जाकर कॉमेडी किया करते थे तो उन्हें 50 रुपये मिलते थे. राजू श्रीवास्तव को सबसे ज्यादा पहचान मिली लाफ्टर चैलेंज के जरिए. कॉमेडियन द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के उपविजेता रहे थे. उन्होंने इस शो में गजोधर भैया का किरदार प्ले किया था. उस दौरान घर-घर में हर किसी की जुबान पर गजोधर भैया का नाम रहता था.


ये भी पढ़ें:- Laal Singh Chaddha: फिल्म को लेकर फैसल खान ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, जानें क्यों अपने ही भाई को कहा मौकापरस्त?