पति Raju Srivastav की मौत के गम से नहीं उभर पा रही हैं पत्नी शिखा, ये वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे आंसू!
Raju Srivastav Unseen Video: दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर एक अनसीन वीडियो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है.
Raju Srivastav Wife Shikha Video: कॉमेडी की दुनिया में अपनी अमिट पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह यादों के जरिए फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. 21 सितंबर 2022 को राजू श्रीवास्तव ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. वह कई दिनों वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. उनके निधन से सबसे ज्यादा आहत उनका परिवार हुआ है. उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastav) बिल्कुल टूट गई थीं.
राजू श्रीवास्तव का थ्रोबैक वीडियो
21 अक्टूबर 2022 को राजू श्रीवास्तव के निधन के एक महीने पूरे होने पर उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव फिर से इमोशनल हो गईं. उन्होंने राजू का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजू श्रीवास्तव को गाना गाते हुए देखा जा सकता है. राजू के इस वीडियो को शेयर करते हुए शिखा ने एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है, जिसे पढ़ आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी.
View this post on Instagram
पत्नी शिखा ने लिखा इमोशनल नोट
शिखा ने नोट में लिखा, “आपको गए हुए एक महीना हो गया है लेकिन हम जानते हैं कि आप अब भी हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे.” इसके आगे शिखा ने राजू द्वारा वीडियो में गायी गई लाइन लिखी. साथ ही लिखा, “नही पता था की ये गाना इतनी जल्दी (सिर्फ 12 दिन में) हकीकत में तब्दील कर दोगे. नही पता था की धड़कन ही धोखा दे जाएगी. सबको हंसाते हंसाते हमें यूं रुला जाओगे.” शिखा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर उनके फैंस इमोशनल कमेंट कर रहे हैं.
41 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे राज
10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करते हुए राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह वेंटिलेटर पर थे. 41 दिनों तक हार्ट की प्रॉब्लम्स से जूझते हुए 21 सितंबर 2022 को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी.
यह भी पढ़ें- ग्लैमरस अंदाज में Debina Bonnerjee ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल