'राजू श्रीवास्तव को अभी तक होश नहीं आया, दिमाग में अब भी सूजन है'
Raju Srivastava Condition: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जो इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.
Raju Srivastava Condition: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जो इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें लेकर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. परिवार का कहना कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है, हालांकि कॉमेडियन के एक करीबी ने इसका उलटा बताया है. करीबी ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया है, वो अब भी वेंटिलेटर पर हैं.
राजू श्रीवास्तव के एक बेहद करीबी शख्स ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि राजू श्रीवास्तव को अभी तक होश नहीं आया है. उनके दिमाग में आई सूजन अभी तक बरकरार है जिसे डॉक्टर्स ट्रीट कर रहे हैं और तमाम बड़े-बड़े डॉक्टर्स उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राजू अब भी वेंटिलेटर पर ही हैं, उनकी हालत चिंताजनक मगर स्थिर (स्टेबल) है. सूत्र ने बताया कि एम्स अस्पताल में मौजूद राजू श्रीवास्तव के परिवार के तमाम लोग भी राजू की सेहत को लेकर किसी चमत्कार की उम्मीद कर कर रहे हैं और परिवार का कहना है कि राजू श्रीवास्तव को इस वक्त लोगों की दुआओं की सख्त दरकार है.
भाई का कुछ और कहना है...
सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की मौत तक की खबर उड़ चुकी जिसपर उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने फटकार लगाई है. दीपू ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर भाई का हेल्थ अपडेट दिया साथ ही कॉमेडियन के बारे में अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया है. दीपू ने कहा लोग तथ्यों की पड़ताल किए बगैर और परिवार वालों से बात किए बगैर क्लिक्स बढ़ाने के चक्कर में ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जो कि बेहद शर्मनाक है. एम्स और देश के बेस्ट डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव के इलाज में लगे हुए हैं, उन्हें उम्मीद है कि राजू जल्द ही ठीक होकर एक बार फिर से अपनी कॉमेडी की दुकान खोलेंगे.
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त के एम्स में एडमिट हैं. 10 तारीख को उन्हें जिम में वर्क आउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था तब से एक्टर को होश नहीं आया है.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: मोरनी बन नाचीं Akshara Singh, पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस ने खूब लगाए ठुमके
ये भी पढ़ें:- Arjun Kapoor ने खुद को बताया अंडररेटेड एक्टर, कहा- 'मेरे काम पर मुझे कम आंका जाता..'