Raju Srivastava Health Update: 23 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट
Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत में हल्का सुधार हुआ है. हालांकि अभी भी वह वेंटिलेटर पर हैं.
Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के जल्दी ठीक होने की फैंस दुआ कर रहे हैं. राजू पिछले महीने हार्ट अटैक आने के बाद से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. राजू को अभी तक होश नहीं आया है. उनके फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. राजू की तबीयत में पहले से सुधार हो रहा है. उनकी तबीयत को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा-राजू श्रीवास्तव की हालत में हल्का सुधार हुआ है. हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और ऑब्जर्वेशन में हैं.
Delhi | Comedian Raju Srivastava has shown minor improvement, he is still on the ventilator and under observation: Sources
— ANI (@ANI) September 2, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/smpvHmlCpK
आया था तेज बुखार
राजू श्रीवास्तव की रिकवरी बहुत धीरे-धीरे हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था मगग बुधवार को राजू श्रीवास्तव को 100 डिग्री बुखार आया था जिसके बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव 80-90 प्रतिशत तक खुद नेचुरल ऑक्सीजन ले रहे हैं.
बता दें राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू की उसी दिन एंजियोप्लास्टी की गई थी. कॉमेडियन को हार्ट अटैक आए हुए 23 दिन हो गए हैं और वह तब से अस्पताल में ही एडमिट हैं. उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी रिकवरी बहुत स्लो हो रही है.
राजू श्रीवास्तव का परिवार सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ से जुड़े अपडेट शेयर करता रहता है. उनकी बेटी ने कॉमेडियन के अकाउंट से अपडेट 25 अगस्त को शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. इस समय वेंटिलेटर पर हैं. आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपन प्यार और प्रार्थना जारी रखें.
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari New Serial: सालों बाद 'अपराजिता' बनकर टीवी पर लौटीं श्वेता तिवारी, पति के बिना संभालेंगी 3 बेटियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

