Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनके भाई ने दी ये बड़ी अपडेट, कॉमेडियन को बताया 'फाइटर'
Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते करीब 10 दिन से एम्स, दिल्ली के आईसीयू में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं.
![Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनके भाई ने दी ये बड़ी अपडेट, कॉमेडियन को बताया 'फाइटर' Raju Srivastava Health Update: Raju Srivastava is a fighter and will win this battle, says brother Deepu Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनके भाई ने दी ये बड़ी अपडेट, कॉमेडियन को बताया 'फाइटर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/8ad9ac80704ea99fc2a16576136c339e1660972745329368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते करीब 10 दिन से एम्स, दिल्ली के आईसीयू में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं. अब उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. दीपू श्रीवास्तव ने उनके फैंस से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है.
अफवाहों पर न दें ध्यान
कॉमेडियन के स्वास्थ्य में सुधार के लिए फैंस की प्रार्थनाओं पर शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने एक वीडियो संदेश में साझा किया. दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि राजू अभी भी अस्पताल में है, लेकिन उन्हें यकीन है कि उनके फैंस का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और जल्द ठीक होकर लौटेंगे. उन्होंने कहा कि उनके भाई को बेस्ट मेडिकल केयर मिल रही है. इस बात पर जोर देते हुए कि 'बॉम्बे टू गोवा' अभिनेता अस्पताल में चिकित्सा पेशेवरों की सर्वश्रेष्ठ टीम की देखरेख में ठीक हो रहा है.
Raju Srivastava Health Update: 'राजू श्रीवास्तव को अभी तक होश नहीं आया, दिमाग में अब भी सूजन है'
View this post on Instagram
राजू के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों का खंडन करते हुए, दीपू श्रीवास्तव ने लोगों से उन पर ध्यान न देने का आग्रह किया और प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे अपने भाई की बेहतर स्वास्थ के लिए शुभकामनाएं देते रहें. ऐसे समय में जब देश भर के लोग अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं, उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने राजू को एक फाइटर कहा. उन्होंने कहा, "वह एक फाइटर हैं और जल्द ही लड़ाई जीतकर वापस आएंगे और अपनी कॉमेडी से सभी का मनोरंजन करेंगे."
राजू श्रीवास्तव को कब पड़ा दिल का दौरा
बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सीने में दर्द हो रहा था और जिम में वर्कआउट के दौरान वे गिर पड़े. उनके ट्रेनर उन्हें अस्पताल ले गए. दिल का दौरा पड़ने के समय राजू श्रीवास्तव राज्य के कुछ नेताओं से मिलने दिल्ली में थे. 58 वर्षीय एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
Boycott Trend: Brahmastra को लेकर बोले Karan Johar, 'फिल्म के लिए खून, पसीना और आंसू बहाए..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)