Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. अभिनेता और कॉमिक रियलिटी शोज के जज शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने ट्वीट कर के कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट जारी किया है. इसमें शेखर ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने इसे महादेव की कृपा बताया है.  


बता दें कि, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद कॉमेडियन को तुरंत ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. राजू की हालत काफी खराब थी लेकिन कॉमेडी किंग मौत को हराकर जिंदगी की ओर लौटते दिख रहे हैं. एक्टर शेखर सुमन ने राजू का हेल्थ अपडेट बताते हुए कहा कि उनके अंग अब सही से काम कर रहे हैं. ट्विटर पर शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट शेयर किया.


इस ट्वीट में शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने लिखा, "राजू के परिवार के मुताबिक उनके शरीर के अंगों ने ठीक प्रकार से काम करना शुरू कर दिया, हालांकि वह अभी भी बेहेश हैं. डॉक्टर का कहना है कि कॉमेडियन की हालात स्थिर बनी हुई है, लेकिन सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. सब महादेव की कृपा है. हर-हर महादेव!"






इससे पहले भी एक्टर ने राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अपडेट जारी किया था. उन्होने बताया था कि, राजू अब गंभीर स्थिति से बाहर आ गए हैं, जिसमें वह पिछले कई दिनों से थे. सबसे अच्छे डॉक्टर और न्यूरोसर्जन उनका इलाज कर रहे हैं और चीजें बेहतर होती दिख रही हैं. मुझे लगता है कि राजू की अपनी लड़ने की इच्छा है और हमारी सामूहिक प्रार्थना भगवान द्वारा सुनी जा रही है. हर हर महादेव" 






शेखर सुमन के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली है. पूरे देश में फैंस अपने पंसदीदा कॉमेडियन के जल्द ठीक होकर घर लौटने की दुआं कर रहे हैं. 


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal yadav0 ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी. राजपाल यादव ने लिखा था, "जल्दी ठीक हो जाओ राजू मेरे भाई, तुम्हें देखना मिस कर रहा हूं. आप जल्दी से अच्छे हो जाइये, हम सब आपके लिए दुआ कर रहे हैं और बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं." 


Raju Srivastava Health Updates: कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, मैनेजर ने दिया बड़ा हेल्थ अपडेट, जानें कैसी है अब हालत


दाऊद इब्राहिम पर चुटकुला सुनाया तो Raju Srivastava को मिली थी जान से मारने की धमकी, गजोधर भैया ने दिया था ये जवाब