KBC 14 में बिग बी ने पूछा Raju Srivastav से जुड़ा ऐसा सवाल, कॉमेडियन की फैमिली भी हो गई इमोशनल
KBC 14 Question On Raju Srivastav: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इसी साल सितंबर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. राजू की फैमिली ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के लिए आभार जताया है.
KBC 14 Question On Raju Srivastav: टीवी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) का लेटेस्ट एपिसोड चर्चा में आ गया है. शो में अमिताभ बच्चन ने दिवंगत राजू श्रीवास्तव से जुड़ा एक दिलचस्प सवाल पूछा था. इसके बाद फैमिली ने सोशल मीडिया पर बिग बी के लिए आभार जताया है.
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में एक सवाल पूछा था, "हम कॉमेडियन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को बेहतर तरीके से कैसे जानते हैं, जिनका सितंबर 2022 में निधन हो गया है?"
A. भानु श्रीवास्तव
B. राहुल श्रीवास्तव
C. राजू श्रीवास्तव
D. अतुल श्रीवास्तव
इस सवाल को देखकर राजू श्रीवास्तव की फैमिली ने बिग बी को धन्यवाद दिया है. पोस्ट को कैप्शन दिया, "पिछले हफ्ते आपके प्रसिद्ध शो केबीसी (KBC) में एक सवाल माध्यम से पिताजी #rajusrivastava के लिए अपने प्यार और आशीर्वाद जताने के लिए हम श्री @amitabhbachchan अंकल के लिए आभारी हैं. शो में अब तक चौथी बार उनके बारे में सवाल दिखाया गया है. @sonytvofficial को स्पेशल थैंक्स."
View this post on Instagram
इससे पहले सितंबर में, राजू की बेटी अंतरा ने अपने पिता के इंस्टाग्राम से अमिताभ के लिए एक नोट पोस्ट किया था और अपने पिता के अंतिम दिनों में उनकी मदद के लिए आभार जताया था. अंतरा ने अमिताभ के साथ राजू की कुछ पुरानी तस्वीरें और उनके स्पेशल नोट को शेयर किया था. नोट में लिखा था, "इस कठिन समय में हर दिन हमारे साथ रहने के लिए श्री अमिताभ बच्चन अंकल के बहुत आभारी हूं. आपकी प्रार्थनाओं ने हमें भरपूर शक्ति और सपोर्ट दिया, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. आप मेरे पिता के आदर्श हैं, प्रेरणा हैं." प्यार और गुरु. जब से पापा ने आपको पहली बार बड़े पर्दे पर देखा है, आप उनके भीतर हमेशा के लिए रह गए."
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द उठा था और वह बेहोश हो गए थे. फिर उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया जहां 11 डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. करीब 28 दिन के अस्पताल में रहने के बावजूद भी कॉमेडियन को नहीं बचाया जा सकता था.
यह भी पढ़ें- Bhediya Box Office Collection: पहले दिन ऐसा रहा वरुण-कृति की 'भेड़िया' का हाल, किया इतने करोड़ का बिजनेस