Raju Srivastava Health Update : दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब ये जंग जीतते नज़र आ रहे हैं. राजू की तबीयत में पहले से काफी सुधार आ गया है. लेटेस्ट खबरों के मुताबिक उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें होश भी आ गया है. हालांकि उनके भाई का कहना है कि डॉक्टर्स ने अभी उन्हें होश में आने की कोई जानकारी नहीं दी है. राजू श्रीवास्तव को होश आने की खबरों के बीच उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात की.
'राजू धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं'
दीपू श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अब तक डॉक्टरों ने उन्हें और उनके परिवारवालों को राजू श्रीवास्तव के होश में आने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और ऐसे में होश में आने की खबर की पुष्टि परिवार के तरफ़ से नहीं की जा सकती है. दीपू ने कहा कि इतना जरूर कहा जा सकता है कि राजू श्रीवास्तव आहिस्ता-आहिस्ता रिकवरी की ओर हैं और डॉक्टर्स पूरी तरह से उनके इलाज में लगे हुए हैं.
यहां मिलेगी राजू श्रीवास्तव की हेल्थ से जुड़ी हर जानकारी
दीपू ने कहा कि अभी के लिए इतना ही कहा जा सकता है कि राजू अभी भी वेंटिलेटर पर हैं, मगर उनकी हालत स्थिर है. दीपू ने फिर कहा कि राजू श्रीवास्तव के होश में आने, ना आने और बाकी तरह की हेल्थ अपडेट के लिए राजू श्रीवास्तव के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें, वहीं से सही जानकारी मिलेगी. हम सभी दुआ कर रहे हैं कि राजू जल्द ही ठीक हो जाएं, हमें भी उनके ठीक होने का बेसब्री से इंतजार है.
कब से एडमिट हैं कॉमेडियन
इससे पहले दीपू श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि 'राजू श्रीवास्तव को लेकर जल्द ही गुड न्यूज़ मिल सकती है. आप लोग थोड़ा इंतजार कीजिए. इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं बता सकता. फिलहाल उन्हें लोगों की दुआओं की ज़रूरत है और आप सभी दुआ कीजिए.' आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट में हैं. जिम में वर्क आउट करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें एम्स में एडमिट करवाया गया था. तब से लेकर अब जाकर यानी करीब 14 दिन के लंबे इंतजार के बाद भी राजू की हालत थोड़ी स्थिर हुई है. राजू के जल्द स्वस्थ होने की कमान उनके परिवार वालों के साथ-साथ तमाम फिल्म कलाकार और फैन्स दिन रात दुआएं कर रहे हैं.