बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आने वाले राकेश बापट (Raqesh Bapat) इन दिनों शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस के घर में दोनों का कनेक्शन और रोमांटिक अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया था. अब जहां शमिता बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में नजर आने वाली हैं, वहीं राकेश ने अभी तक सलमान खान के इस शो में अपनी एंट्री पर कोई फैसला नहीं लिया है.
हम दोनों ने काफी वक्त साथ बिताया है
अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए राकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “मैंने हमेशा उनसे कहा कि हमें घर के बाहर की दुनिया में भी एक-दूसरे को जानना चाहिए, क्योंकि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें आप बाहर शेयर करना और बोलना चाहते हैं, लेकिन आप कैमरे या उस तरह के मंच पर ऐसा नहीं कर सकते. शमिता और मैंने शो के बाद एक साथ काफी वक्त बिताया है और मैं उन्हें अभी भी पसंद करता हूं. मुझे वैसे भी इस बारे में कोई शक नहीं था और वो भी मेरे बार में ऐसा ही फील करती हैं. वो बहुत केयरिंग इंसान हैं. और हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.
शमिता की फैमिली बहुत अच्छी हैं
वहीं जब उनसे शमिता की मां और बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी से मिलने को लेकर सवाल किया गया तो राकेश ने कहा कि, वो प्यारे लोग हैं. मैंने उनसे बात की है. शमिता खुशनसीब हैं कि उन्हें इतना अच्छा परिवार मिला हैं.
बिग बॉस 15 में नहीं जाएंगे राकेश
बिग बॉस 15 में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि मैं अभी फिर से आऊंगा. कई और चीजें हैं जो पाइपलाइन में मेरा इंतजार कर रही हैं. लेकिन मैं बिग बॉस जैसे मंच का आभारी हूं क्योंकि इसने मुझे जीवन में बहुत सारी अच्छी चीजें दीं और मुझे बहुत कुछ सिखाया लेकिन अभी मैं नहीं जा रहा हूं.
ये भी पढ़ें-