Rakesh Roshan Sa Re Ga Ma Pa : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता और निर्देशक राकेश रोशन ने कहा कि वह अपने भाई संगीत निर्देशक राजेश रोशन के साथ पहली बार सिंगिंग रिएलिटी शो में आकर खुश हैं. राकेश 'खूबसूरत', 'खट्टा मीठा' और कई और बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. जिनमें 'खुदगर्ज', 'खून भरी मांग', 'करण अर्जुन', 'कहो ना .. प्यार है' भी शामिल हैं.


राकेश रोशन पहली  बार अपने भाई के साथ छोटे पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. जल्द ही एक्टर सिगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में नज़र आएंगे. अपकमिंग एपिसोड की एक क्लिप राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें राकेश कहर रहे हैं कि 'बच्चों को टीवी पर परफॉर्म करते देखने के बाद वह उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखना चाहते थे''.





एक्टर ने कहा "यह पहली बार है जब मैं अपने भाई के साथ एक भारतीय टेलीविजन शो में आया हूं. जब मैंने इस शो और प्रतिभाशाली बच्चों को गाते हुए देखा, तो मैंने खुद टीम को फोन करके उन्हें हमें शो में आमंत्रित करने का अनुरोध किया. हमें यहां बुलाया गया. हमें इस तरह के अद्भुत प्रदर्शनों को देखने का मौका मिला. हम यहां बार-बार आना चाहेंगे और इन बच्चों को गाते सुनना चाहेंगे."


सिंगिंग टीवी रिएलिटी शो को शंकर महादेवन, अनु मलिक, नीती मोहन द्वारा जज किया जाता है और भारती सिंह द्वारा होस्ट किया जाता है. सिंगिंग शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स, जी टीवी पर प्रसारित होता है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Bigg Boss 16: 'स्कूल भेजते, बिग बॉस में क्यों भेजा', सुम्बुल के पिता पर भड़कीं टीना दत्ता की मां, सलमान के सामने हुई भिड़ंत