Rakhi Sawant On Adil Khan: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच चल रहे मौजूदा मामले ने कुछ बड़े खुलासे के साथ एक नया मोड़ ले लिया है जो राखी ने मीडिया के सामने बताए हैं. उन्होंने मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित करने के लिए आदिल द्वारा अपने न्यूड वीडियो बेचने की बात कही. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राखी ने बताया कि आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो ले लिए और उन्हें लोगों को बेच दिया. मेरा केस साइबर क्राइम विभाग के साथ चल रहा है. वह अब तनु से शादी करना चाहता है और वो भी तीसरी बार. राखी ने आगे बताया कि आदिल ने तनु को इस मामले में बाहर रहने को कहा है. आदिल ने तनु से कहा है कि इससे बाहर आने के बाद, वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और पांच दिनों में उसके साथ निकाह करेगा.
राखी ने दिया अपना बैंक स्टेटमेंट
अदालत पहुंचने के दौरान, राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मीडिया से बात की और बताया कि मैं कहानी का अपना पक्ष साझा करने के लिए अदालत में आई हूं. आदिल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए, मैंने अपना मेडिकल करवाया है और सभी सबूत भी ओशिवारा पुलिस को सौंपे हैं. मैं यहां जज से न्याय मांगने आई हूं. आदिल ने मुझे प्रताड़ित किया है और मेरे साथ धोखा किया है और मैं उसे जमानत नहीं दिलाना चाहती. मैंने अपने बैंक स्टेटमेंट भी दिए हैं, उसने मेरा ओटीपी लिया और मेरे पैसे चुरा लिए और उसने मेरा विश्वास तोड़ा है.
आदिल के खिलाफ कई सबूत
राखी सावंत (Rakhi Sawant) के वकीलों की टीम ने मीडिया को संबोधित किया और आगे की कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'कुछ सबूत हैं जो उन्हें जमानत नहीं देने के लिए काफी गंभीर हैं. धारा 498 या 377 ही नहीं, और भी गंभीर धाराएं हैं जो राखी आदिल पर आरोप लगा सकती हैं. 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी एक गंभीर अपराध है और इस विषय पर अदालत में भी चर्चा होगी. इस विषय को सुनवाई में लाने के बाद सजा पर विचार किया जाएगा.'
'सात महीने तक मैंने बहुत कुछ सहा'
राखी के प्रतिनिधि ने बताया कि कैसे मामला उनके पक्ष में हो गया और कहा, 'हम अभी भी आरोपी के खिलाफ और सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया में हैं और राखी हमारे साथ सहयोग कर रही है, इसलिए हम जल्द ही अदालत में आदिल के खिलाफ एक मजबूत मामला रखेंगे.' अदालत से बाहर आने के बाद उसने कहा, 'आदिल ने मुझे शारीरिक रूप से क्रूर तरीके से प्रताड़ित किया है. मैंने 7 महीने तक बहुत कुछ सहा है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) होने के नाते, मैं बाहर आकर इस बारे में बात नहीं कर सकती थी' .
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के विवाद में कूदी Sherlyn Chopra, एक्ट्रेस के पति आदिल को बताया अपना ‘भाई’, कहा- ‘वह बंदा सुलझा हुआ है’