Rakhi Sawant and Adil Khan Controversy: राखी सावंत और तनुश्री दत्ता अब एक-दूसरे पर आरोपों के तीर चला रही हैं. तनुश्री हाल ही में आदिल खान दुर्रानी के सपोर्ट में सामने आईं और राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके बदले में राखी सावंत ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया ट्रायल की लड़ाई अब कानूनी हो गई है. देखिए दोनों अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे पर क्या आरोप लगाए हैं.
राखी को जेल जाना होगा- तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ कड़ी शिकायत दर्ज की है, उन्होंने कहा, 'राखी सावंत ने माफी भी मांगी थी. मेरे पास इसका वीडियो सबूत है. उन्होंने वीडियो में कहा था, मैं तेरे घर के अंदर घुसके मारूंगी, उन सभी 15 वीडियो के साथ जो उसने मेरे खिलाफ बनाए थे. हमने उसके खिलाफ सभी वैध आईपीसी कोड का पता लगा लिया है. इस बार मैं उसे नहीं छोड़ूंगी'.
राखी पर तनुश्री का 1000 करोड़ का मानहानि केस
तनुश्री ने शेयर किया कि उन्होंने 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, 'मैं जल्द ही राखी के खिलाफ 2018 के दौरान मेरे साथ किए गए मानसिक शोषण के लिए 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी. मैं जितनी जरूरत होगी उतनी एफआईआर दर्ज कराऊंगी और राखी के खिलाफ सभी सबूत भी लाऊंगी. इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा'.
मेरे पास तनुश्री के खिलाफ सारे सबूत हैं- राखी सावंत
राखी ने तनुश्री के मानहानि मामले पर जवाब देते हुए कहा, 'मेरे पास तनुश्री दत्ता के खिलाफ सभी सबूत हैं. इस साल ही उन्होंने मेरे खिलाफ जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, उसे रिकॉर्ड करके कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बार मैंने उन्हें उकसाया नहीं. मैं घर पर ही दिमाग लगा रही थी मेरा अपना बिजनेस है. तनुश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझ पर इतने घटिया आरोप लगाए, इसके लिए मैं उन्हें नहीं बख्शूंगी'
आदिल खान दुर्रानी मुझे मरवाना चाहता है: राखी सावंत
राखी ने कहा कि, 'आदिल खान दुर्रानी मुझे मरवाना चाहता है. मैंने उसके खिलाफ सभी सबूत जमा कर दिए हैं. मैंने उसकी जमानत रद्द करवा दी है. हमने आदिल की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है और राजश्री मोरे पर 50 करोड़ रुपये के मानहानि मामले की कार्यवाही भी शुरू कर दी है. अब मैं तनुश्री दत्ता पर भी मानहानि का केस करूंगी'
राखी ने तनुश्री पर मी टू केस उठाने का लगाया आरोप
राखी ने फिर मी टू मामले पर चुटकी लेते हुए कहा, "तनुश्री दोबारा ऐसा क्यों कर रही हैं, वह 4 साल बाद अचानक उठती हैं और उन्हें एहसास होता है कि उन्हें मेरे खिलाफ केस दर्ज करना होगा. उन्होंने नाना पाटेकर जी के साथ भी यही किया था और अब वह ये सब मेरे साथ कर रही हैं, उसे क्या समस्या है? क्या वह इतने समय तक सो रही थी?'.
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty की बहन Shamita ने अबतक क्यों नहीं की शादी, 44 के बाद भी एक्ट्रेस इस वजह से हैं कुंवारी?