Rakhi Sawant Video: 'मैं इंसान नहीं हूं क्या', सॉन्ग लॉन्च के दौरान राखी सावंत की आंखों से छलक पड़े आंसू, सबके सामने लगीं रोने
Rakhi Sawant Breaks Down: राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान फूट-फूटकर रोने लगती हैं. वह ट्रोल्स को करारा जवाब देती हैं.
![Rakhi Sawant Video: 'मैं इंसान नहीं हूं क्या', सॉन्ग लॉन्च के दौरान राखी सावंत की आंखों से छलक पड़े आंसू, सबके सामने लगीं रोने Rakhi Sawant breaks down at launch of song Jhootha inspired from her life watch video Rakhi Sawant Video: 'मैं इंसान नहीं हूं क्या', सॉन्ग लॉन्च के दौरान राखी सावंत की आंखों से छलक पड़े आंसू, सबके सामने लगीं रोने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/c0a90663e26b3f727f3397e67bba55711678540582403612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Breaks Down: टीवी की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस गाने का टाइटल है झूठा. ये गाना राखी सावंत की रियल लाइफ से प्रेरित है. जो कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है. अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सॉन्ग लॉन्च के दौरान फूट-फूटकर रोने लगती है.
छलक पड़े राखी की आंखों से आंसू
सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान राखी सावंत ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है जो आदिल खान की वजह से उनकी लाइफ में बनी स्थिति का मजाक उड़ाते हैं. राखी सावंत रोते हुए कहती हैं, 'लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कौन धोखा दे सकता है. राखी सावंत के साथ क्या बुरा हो सकता है. मैं इंसान नहीं हूं क्या? मैं फीमेल नहीं हूं क्या? मेरे सीने में दिल नहीं है क्या? मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती हूं क्या?' इसके बाद राखी ने कहा कि जिंदगी मेरी बर्बाद हुई है. मां मेरी मरी है. बर्बाद मैं हुई हूं'.
View this post on Instagram
जेल में हैं राखी के पति आदिल खान
राखी सावंत ने मई 2022 में आदिल खान से निकाह किया था. आदिल पर धोखाधड़ी, मारपीट और रेप का आरोप लगा है और वह मैसूर जेल में हैं. हालांकि, राखी ने खुलकर कहा है कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी. उनका कहना है कि अगर वह आदिल को तलाक देंगी तो फिर वह किसी और से शादी कर लेंगे. इस बीच राखी की मां का भी निधन हो गया था जिसके बाद वह बुरी तरह टूट गई थीं.
फैंस को पसंद आ रहा राखी का गाना
गौरतलब है कि राखी सावंत के नए गाने झूठा को अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज दी है और इसका म्यूजिक आसिफ फरीदी ने तैयार किया है. इस गाने के लिरिक्स शबाब अली ने लिखे हैं, वीडियो का डायरेक्शन मुदस्सर खान ने किया है. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)