क्या थी Rakhi Sawant की मां की आखिरी ख्वाहिश? Salman Khan से जुड़ी है विश, जानें मरने से पहले क्या कहा था
Rakhi Sawant Mother Last Wish: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था. भाई राकेश ने सलमान खान से जुड़ी मां की आखिरी विश के बारे में बताया है.
![क्या थी Rakhi Sawant की मां की आखिरी ख्वाहिश? Salman Khan से जुड़ी है विश, जानें मरने से पहले क्या कहा था Rakhi Sawant brother Rakesh Sawant talked about his mother last wish related to Salman Khan क्या थी Rakhi Sawant की मां की आखिरी ख्वाहिश? Salman Khan से जुड़ी है विश, जानें मरने से पहले क्या कहा था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/ce3a4742c0357dc3f69388f47a3cba131676431308913454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Mother Last Wish: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ही अपनी मां जया सावंत (Rakhi Sawant Mother Jaya Sawant) को हमेशा के लिए खो दिया था. 28 जनवरी 2023 को राखी सावंत की मां कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गई. राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गए. इस बीच एक्ट्रेस के भाई ने राखी सावंत की मां की आखिरी विश का जिक्र किया.
सलमान से जुड़ी है राखी की मां की आखिरी विश
राखी सावंत के भाई राकेश सावंत अक्सर अपनी फैमिली को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. राकेश ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मां की आखिरी तमन्ना के बारे में बताया. राकेश का कहना है कि उनकी मां ने मरने से पहले उनसे कहा था कि वह उनके बेटे राकेश को सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिले. उन्होंने पोर्टल के साथ अस्पताल से मां के इस स्टेटमेंट का एक वीडियो भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
सलमान ने की है राखी की कई मदद
राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के कई सीजन में नजर आ चुकी हैं. उनका कहना है कि वह सलमान खान की वजह से ही रिएलिटी शोज का हिस्सा रहीं. ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ में भी उन्हें सलमान खान की वजह से ही वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी. इसके अलावा सलमान खान ने राखी की मां की कैंसर का इलाज का सारा खर्चा उठाया. राखी का दावा है कि जब आदिल उनके साथ अपने निकाह को कबूल नहीं कर रहे थे, तब सलमान ने ही उन्हें फोन कर शादी को कबूल करने की बात कही थी, जिसकी वजह से उनका रिश्ता बच पाया था. राखी सलमान को अपना गॉड ब्रदर कहती हैं.
View this post on Instagram
इन वजहों से सुर्खियों में हैं राखी सावंत
इन दिनों राखी सावंत पति आदिल खान पर लगाए आरोपों को लेकर लाइमलाइट में हैं. उन्होंने आदिल पर धोखा देने, मारपीट करने, पैसे हड़पने समेत कई आरोप लगाए हैं. इस वक्त आदिल जेल में हैं और आज यानी 15 फरवरी 2023 को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)