Rakesh Sawant On Rakhi And Adil Case: टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल में राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी खान (Adil Durrani Khan) पर धोखा देने के आरोप लगाये हैं. दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही है. सोशल मीडिया पर आदिल की एक लड़की के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस बीच राखी सावंत के भाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक्ट्रेस की दिमागी हालत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करते नजर आ रहे हैं. राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) जनता से हाथ जोड़कर जनता से कह रहे हैं कि, "उनकी बहन की दिमागी हालत ठीक है उसे माफ कर दें..." 


वो होश में नहीं है तो कुछ भी बोल रही है...
राखी सावंत और आदिल खान के विवाद के बीच राखी के भाई का एक वीडियो इंस्टा पर वायरल हो रहा है. पैपराजी से बात करते हुए राखी के भाई कहते हैं कि, मां के निधन के बाद से वो थोड़ी सी अपसेट हो गई है इसलिए कुछ भी बोल रही है, अपने होश में नहीं है.मैं बस लोगों से हाथ जोड़कर विनती करूंगा कि उसकी बातों का बुरा न मानें...गलत मतलब न निकालें उसे माफ कर दें...राखी के फैंस से विनती करूंगा इस समय उसे आपके प्यार की जरूरत है. उसे सपोर्ट करें. प्लीज उसे संभालो." 


भाई के बयान पर राखी ने दिया ये रिएक्शन
भाई के इस बयान के बाद इस वीडियो पर राखी ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों को बताया कि, उनके भाई को उनकी मैरिड लाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 


मेरे भाई को मेरी शादीशुदा जिंदगी का नहीं पता
राखी ने लिखा, मैं जानती हूं कि ऐसा है...कृपया मेरे भाई को माफ कर दें क्योंकि वह मेरे हालात के बारे में नहीं जानता है मुझे लगता है कि वह मेरे रोने के बारे में सोच रहा है उसे मेरी शादी के बारे में कुछ भी नहीं पता है कि आदिल के साथ मेरे हालात क्या हैं और वह कुछ अलग बात कर रहा है. इसलिए गंभीरता से मत लो मेरे भाई क्या क्या बात हो रही है मेरा भाई मेरे बारे में कुछ नहीं जानता. मैं कभी कुछ शेयर नहीं करती. क्योंकि मैं अपने मामले में अपने भाई को शामिल नहीं करना चाहती हूं इसलिए वह नहीं जानता."


राखी ने अपने भाई के वीडियो को एक पुराना वीडियो कहकर खारिज किया है. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Finale: स्टेज पर डांस करते हुए धड़ाम से गिर पड़ीं अर्चना गौतम, जनता के सामने हुई गजब बेइज्जती, देखें वीडियो