पाकिस्तानी एक्टर के प्यार में दीवानी हुईं राखी सावंत, कंफर्म की तीसरी शादी
Rakhi Sawant Third Marriage: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत तीसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान के साथ शादी करने का फैसला लिया है.
![पाकिस्तानी एक्टर के प्यार में दीवानी हुईं राखी सावंत, कंफर्म की तीसरी शादी rakhi sawant confirms third marriage with pakistani actor Dodi Khan पाकिस्तानी एक्टर के प्यार में दीवानी हुईं राखी सावंत, कंफर्म की तीसरी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/e113aa74a7110d1fa4ef54c5fb8afb4f1738129255230355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Third Marriage: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. राखी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा छाए रहते हैं. राखी ने दो बार शादी की थी और दोनों ही शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी. अब राखी को तीसरी बार प्यार हो गया है और वो तीसरी शादी करने जा रही हैं. राखी सावंत पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं. राखी ने खुद डोडी से शादी को कंफर्म कर दिया है.
राखी सावंत ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में डोडी से शादी करने की बात कही है और अपनी तीसरी शादी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं.
राखी सावंत ने शादी की कंफर्म
राखी ने कहा- 'वो मेरा प्यार है. हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वो पाकिस्तान से हैं और मैं इंडिया से हूं तो हमारी लव मैरिज होगी.' राखी ने आगे कहा- आदिल मेरी शादी से जल रहा है तो वो वह मेरे नाम से ख़राब पब्लिसिटी, गलत पब्लिसिटी चाहता है और मैं वास्तव में उस बेवकूफ को कोई पब्लिसिटी नहीं देना चाहती हूं.
राखी ने शेयर किया था पोस्ट
राखी ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा था- मैं सबको कुछ बताना चाहती हूं. मेरी शादी को लेकर सभी बहुत चिंतित हैं. मैं जब चाहूं शादी कर सकती हूं, चाहे भारत में, पाकिस्तान में, चीन में, भूटान में, अमेरिका में, लंदन में या कनाडा में. जियो और जीने दो. तुम क्या कर रहे हो?
View this post on Instagram
बता दें राखी की पहले आदिल खान दुरानी से शादी हुई थी. दोनों साल 2023 में अलग हो गए थे. राखी ने आदिल पर कई इल्जाम लगाए थे. आदिल पर राखी ने घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. पांच महीने जेल में रहने के बाद आदिल बाहर आ गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)